ETV Bharat / city

भरतपुर: नगर निगम ने 12 दुकानों को किया सीज, वसूले 10 हजार जुर्माना - bharatpur hindi news

भरतपुर नगर निगम ने गुरुवार को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वालों 12 दुकानों को 72 घंटे के लिए सीज कर दिया है. साथ ही दुकानदारों से 10 हजार की जुर्माना राशि भी वसूली.

shop seized
दुकानें सीज
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:23 PM IST

भरतपुर. नगर निगम के गस्ती दल के रोक-टोक के बाद भी दुकानें खुल रही है. जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों को सीज कर दिया. निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बताया कि गस्ती दल महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने लिए शहर में सतत निगरानी कर रहा है. गुरुवार को गस्ती दल ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों को सीज किया है. साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने वालों से 10 हजार रूपये की चालान राशि वसूली गई है.

shop seized
दुकानें सीज

निगम के अतिक्रमण प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कुछ दुकानों की आधी शटर गिराकर दुकानदार ग्राहकों को सामान देते रहते हैं. बार-बार समझाने पर भी नहीं मान रहे है. ऐसे में पूरे शहर में पुलिस और अन्य की मदद से आयुक्त के निर्देशन में सीज की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें- भरतपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

इसी के तहत गुरुवार को सुनील गिफ्ट सेंटर, महेश चंद किराना स्टोर, बंटू मीट शॉप, गोयल गारमेंट सेक्टर, गोधा जनरल स्टोर, स्नेहलता किराना स्टोर, सिंघल जनरल स्टोर, शिवप्रसाद किराना स्टोर, मुखर्जी नगर स्थित अमूल दूध सेंटर, जीएमडी ज्यूस सेंटर एंड कोफी कैफे, देवी वस्तु केन्द्र व एक अन्य दुकान को अगले 72 घंटे के लिए सीज किया है.

आयुक्त डाॅ. गोयल ने दुकानदारों से अपील की है कि राज्य सरकार ने महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान चला रखा है. इस अभियान के नाम से साफ समझ में आता है कि कोरोना महामारी को लेकर रेड अलर्ट चल रहा है. इसलिए सभी को घर के अंदर रहना है. बेहद जरूरी कार्य होने पर ही चिकित्सीय गाइडलाइन की पालना करते हुए बाहर निकलना है. आयुक्त ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानें न खोलें. दुकानदार प्रस्तावित दिन के अनुसार तय समय के अंदर कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए दुकानें खोल सकते हैं.

भरतपुर. नगर निगम के गस्ती दल के रोक-टोक के बाद भी दुकानें खुल रही है. जिसके बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों को सीज कर दिया. निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने बताया कि गस्ती दल महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने लिए शहर में सतत निगरानी कर रहा है. गुरुवार को गस्ती दल ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 12 दुकानों को सीज किया है. साथ ही कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने वालों से 10 हजार रूपये की चालान राशि वसूली गई है.

shop seized
दुकानें सीज

निगम के अतिक्रमण प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कुछ दुकानों की आधी शटर गिराकर दुकानदार ग्राहकों को सामान देते रहते हैं. बार-बार समझाने पर भी नहीं मान रहे है. ऐसे में पूरे शहर में पुलिस और अन्य की मदद से आयुक्त के निर्देशन में सीज की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें- भरतपुर: पति ने पत्नी की हत्या कर जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस

इसी के तहत गुरुवार को सुनील गिफ्ट सेंटर, महेश चंद किराना स्टोर, बंटू मीट शॉप, गोयल गारमेंट सेक्टर, गोधा जनरल स्टोर, स्नेहलता किराना स्टोर, सिंघल जनरल स्टोर, शिवप्रसाद किराना स्टोर, मुखर्जी नगर स्थित अमूल दूध सेंटर, जीएमडी ज्यूस सेंटर एंड कोफी कैफे, देवी वस्तु केन्द्र व एक अन्य दुकान को अगले 72 घंटे के लिए सीज किया है.

आयुक्त डाॅ. गोयल ने दुकानदारों से अपील की है कि राज्य सरकार ने महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा अभियान चला रखा है. इस अभियान के नाम से साफ समझ में आता है कि कोरोना महामारी को लेकर रेड अलर्ट चल रहा है. इसलिए सभी को घर के अंदर रहना है. बेहद जरूरी कार्य होने पर ही चिकित्सीय गाइडलाइन की पालना करते हुए बाहर निकलना है. आयुक्त ने दुकानदारों से अपील की है कि वे दुकानें न खोलें. दुकानदार प्रस्तावित दिन के अनुसार तय समय के अंदर कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना करते हुए दुकानें खोल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.