भरतपुर. सोमवार को डीग कस्बे में भरतपुर रोड स्थित महरैला वाले हनुमान जी मंदिर के पीछे खेत पर फसल की रखवाली करने गए एक किसान की मौत (Bharatpur Farmer Death) हो गई. मृतक के शव का मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
खेत पर रखवाली करने गया था किसान
थाने के एएसआई नवाब सिंह ने बताया कि मृतक अशोक कुमार सैनी पुत्र नारायण सैनी उम्र 48 साल निवासी भूडा गेट कस्बा डीग सोमवार की शाम अपने खेत पर रखवाली करने गया था. जिसकी मौत हो गई है. घटना को लेकर मृतक के पिता नारायण सैनी ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है. मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
हार्ट अटैक की संभावना
डॉक्टर अनुपम शर्मा ने बताया कि मृतक अशोक कुमार की मौत में हार्ट अटैक की संभावना हो सकती है, जिससे अशोक कुमार की मौत हो गई. बाकी अभी साफ नहीं बताया जा सकता कि अशोक कुमार की मौत किस कारण से हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो पायेगा.