ETV Bharat / city

भरतपुर डॉक्टर दंपती हत्याकांड के एक मुख्य आरोपी महेश ने करौली में किया सरेंडर, अनुज गुर्जर की तलाश जारी

भरतपुर के चर्चित डॉक्टर दंपती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Bharatpur Doctor couple Murder) के एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. 28 मई हो हुई इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने कई सवाल खड़े किए थे.

Bharatpur doctor couple murder case
Bharatpur doctor couple murder case
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:26 AM IST

भरतपुर. डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज के मामा के लड़के महेश ने सोमवार आधी रात को करौली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. भरतपुर, धौलपुर और करौली पुलिस की ओर से लगातार की जा रही दबिश की कार्रवाई के चलते आरोपी महेश ने मासलपुर क्षेत्र में सरेंडर किया. आरोपी को आज भरतपुर लाया जाएगा.

सोमवार को भरतपुर और धौलपुर पुलिस की ओर से जिले के डांग क्षेत्र गढ़ी बाजना, बैसोरा, जैसोरा आदि में दिनभर दबिश की कार्रवाई की. वहीं करौली पुलिस की ओर से भी अपने क्षेत्र में साइलेंट सर्च ऑपरेशन किए जा रहे थे. इस बीच सोमवार देर रात को मासलपुर क्षेत्र में हत्याकांड के मुख्य आरोपी महेश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

पढे़ंः Doctor Couple Murder : प्रेम त्रिकोण ने निगली चार लोगों की जिंदगी, जानिए कैसे एक डॉक्टर और भाई बन गए हत्यारे

जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी महेश को आज पुलिस भरतपुर लाएगी. बताया जा रहा है कि आरोपी करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र के गांव भिरैठा में छुपा हुआ था.

गौरतलब है कि 28 मई को मृतका दीपा गुर्जर के भाई अनुज गुर्जर और महेश ने डॉ. सुदीप गुप्ता और डॉ. सीमा गुप्ता की भरतपुर शहर के काली बगीची क्षेत्र में दिनदहाड़े कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने लगातार भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में सर्च ऑपरेशन चला रखे थे. फिलहाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है.

भरतपुर. डॉक्टर दंपती हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनुज के मामा के लड़के महेश ने सोमवार आधी रात को करौली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. भरतपुर, धौलपुर और करौली पुलिस की ओर से लगातार की जा रही दबिश की कार्रवाई के चलते आरोपी महेश ने मासलपुर क्षेत्र में सरेंडर किया. आरोपी को आज भरतपुर लाया जाएगा.

सोमवार को भरतपुर और धौलपुर पुलिस की ओर से जिले के डांग क्षेत्र गढ़ी बाजना, बैसोरा, जैसोरा आदि में दिनभर दबिश की कार्रवाई की. वहीं करौली पुलिस की ओर से भी अपने क्षेत्र में साइलेंट सर्च ऑपरेशन किए जा रहे थे. इस बीच सोमवार देर रात को मासलपुर क्षेत्र में हत्याकांड के मुख्य आरोपी महेश ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

पढे़ंः Doctor Couple Murder : प्रेम त्रिकोण ने निगली चार लोगों की जिंदगी, जानिए कैसे एक डॉक्टर और भाई बन गए हत्यारे

जानकारी के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी महेश को आज पुलिस भरतपुर लाएगी. बताया जा रहा है कि आरोपी करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र के गांव भिरैठा में छुपा हुआ था.

गौरतलब है कि 28 मई को मृतका दीपा गुर्जर के भाई अनुज गुर्जर और महेश ने डॉ. सुदीप गुप्ता और डॉ. सीमा गुप्ता की भरतपुर शहर के काली बगीची क्षेत्र में दिनदहाड़े कार में गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने लगातार भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में सर्च ऑपरेशन चला रखे थे. फिलहाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुज गुर्जर अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.