भरतपुर. राजस्थान के बसुआ गांव के एक जवान की छत्तीसगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिले के सेवर थाना क्षेत्र के बसुआ गांव के रहने वाला जवान चंद्रभान छत्तीसगढ़ में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में तैनात था. चंद्रभाव का शव सोमवार को उसके पैतृक गांव पहुंचा. वहीं, जवान के परिजनों ने सीआईएसएफ अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मृत जवान ने परिजनों को कई चिट्ठियां भी भेजी हैं, जिसमें उसने डिप्रेशन में होने का जिक्र किया है.
परिजनों का कहना है कि मरने से पहले चंद्रभान ने परिजनों को कई लेटर्स भेजे थे. जिसमें उसने बताया था कि अधिकारी उसको घर के काम पर लगा रहे हैं, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो उसको प्रताड़ित करने लगे. उन्होंने जवान को छुट्टी देने से भी इनकार कर दिया, जिससे चंद्रभान तंग आ चुका था.
![Bharatpur CISF personnel died in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9147010_13er.jpg)
चंद्रभान ने पत्र में लिखा था कि उसे अधिकारियों ने जीते जी मार दिया है. जवान ने चिट्ठी में लिखा है कि वह देश की सेवा करने के लिए सीआईएसएफ में भर्ती हुआ, लेकिन उससे घरेलु काम करवाया जा रहा था. जहां उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.
![Bharatpur CISF personnel died in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9147010_1.jpg)
चंद्रभान की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन छत्तीसगढ़ पहुंचे. जहां अधिकारियों ने शव को एम्बुलेंस की मदद से भरतपुर भेज दिया, लेकिन नाराज परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन माने और दाह संस्कार करने को राजी हुए. परिजनों की मांग है कि शव को दोबारा पोस्टमार्टम करवाया जाए और मामले की सही से जांच की जाए.
![Bharatpur CISF personnel died in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9147010_13.jpg)
पढ़ें: CID-CB के पुलिस अधीक्षक कुछ देर में पहुंचेंगे करौली, पुजारी हत्याकांड में शुरू होगी जांच
सिटी मजिस्ट्रेट राजेश गोयल ने बताया कि भरतपुर निवासी सीआईएसएफ के एफ जवान कि मौत हुई है. जवान के परिजनों की सीआईएसएफ अधिकारियों से संबंधित कुछ शिकायतें हैं. सभी पक्षों को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी. फिलहाल जवान के अंतिम संस्कार किया जाएगा.
![Bharatpur CISF personnel died in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9147010_11.jpg)