भरतपुर. बीएसएफ की 145 बटालियन में त्रिपुरा में तैनात बयाना क्षेत्र के गांव बैरखो (खरैरी) निवासी 28 वर्षीय जवान जितेंद्र कुमार जाटव की ड्यूटी पर बीमारी से मौत हो गई. जवान की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर छा गई. जवान की पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार को पैतृक गांव बैरखो पहुंचेगा. मृतक जवान जितेंद्र के भाई कुंवर सिंह ने बताया कि बीते कई दिनों से जितेन्द्र की तबीयत खराब थी. तीन-चार दिन से परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश भी कर रहे थे, लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसे में परिजनों ने जितेंद्र से मिलने के लिए त्रिपुरा जाने के लिए रेल का टिकट भी बुक करा लिया था, मंगलवार रात 12 बजे जितेंद्र के साथियों ने फोन से उसके उपचार के दौरान निधन होने की सूचना दी.
भाई कुंवर सिंह ने बताया कि जितेंद्र 9 साल पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था. वर्तमान में उसकी ड्यूटी त्रिपुरा में थी. जितेंद्र की शादी 5 साल पहले करौली जिले के सूरौठ तहसील स्थित गांव सोमला की रेखा कुमारी से हुई थी. मृतक जवान का 4 साल का एक बेटा दिवेश है.
पढे़ंः डूंगरपुर: दादी की मौत के बाद पोते ने फंदा लगाकर की आत्महत्या...
मृतक जवान की पत्नी रेखा ने बताया कि जितेंद्र अगस्त में 20 दिन की छुट्टी पर आए थे. डयूटी पर वापस त्रिपुरा जाते समय जल्द वापस आने का वादा करके गए थे. जितेंद्र की तबीयत खराब होने पर उसे पहले बीएसएफ के कैंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां तबियत में सुधार नहीं होने पर तीन दिन पहले ही अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया था. मृतक जवान की पार्थिव देह बुधवार रात 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहां से सड़क मार्ग से गुरुवार सुबह गांव पहुंचेगी. उसके बाद पूरे सम्मान के साथ जवान जितेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी.