ETV Bharat / city

Bharatpur Assault case: ससुराल छोड़कर पीहर में रहने को मजबूर, न्याय की गुहार लेकर आईजी के पास पहुंची पीड़िता - Rajasthan hindi news

भरतपुर में दलित महिला से मारपीट के मामले में कोई सुनवाई नहीं होने (Bharatpur Dalit Women Assault case) पर पीड़ित महिला खुद आईजी भरतपुर के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंची है. दबंगों की धमकियों से डरकर महिला और उसका पति दोनों महिला के मायके में रहने को मजबूर हैं.

Bharatpur Assault case
न्याय की गुहार लेकर आईजी के पास पहुंची पीड़िता
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 4:32 PM IST

भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव नाम की रहने वाली दलित महिला के साथ मारपीट (Bharatpur Dalit Women Assault case) के मामले में कोई सुनवाई न होने पर आज पीड़िता खुद आईजी भरतपुर के पास न्याय की उम्मीद में पहुंची. महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने को लेकर दबंगों के खिलाफ नदबई थाने में मामला भी दर्ज कराया लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई है, न ही गिरफ्तारी. दबंगों की धमकियों से डर कर पीड़ित दलित महिला अपने पति के साथ पीहर में रहने को मजबूर है.

नाम गांव की दलित महिला बबिता ने बताया कि 14 मार्च को वो गांव में झाड़ू लगाकर अपने घर लौट रही थी. तभी गांव के दबंग भूपेंद्र ने उसे रोक लिया. भूपेंद्र ने दलित महिला पर सरसों की फसल काटने का दबाव बनाया. महिला के मना करने पर भड़के भूपेंद्र ने उसके साथ बीच रास्ते में मारपीट और गालीगलौच करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे पकड़ कर अंदर बाड़े में खींचकर ले गया. यहां पर भूपेंद्र समेत मोहित, घमंडी, भुवनेश्वर, भारत सिंह, और मलखान ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं बचाने आए पति के साथ भी मारपीट की गई.

न्याय की गुहार लेकर आईजी के पास पहुंची पीड़िता

पढ़ें-Dholpur Dalit Woman Assault Case: दलित महिला से मारपीट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

आईजी के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला: पीड़ित महिला ने इस संबंध में नदबई थाना समेत (Dalit women went to bharatpur IG to seek justice) पुलिस अधीक्षक से भी कई बार फरियाद की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता और उसके पति दंबंगों के डर से पीड़िता के मायके रहने को मजबूर हैं. आखिर में शुक्रवार को पीड़ित महिला आईजी भरतपुर के यहां न्याय की उम्मीद में पहुंची है.

भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव नाम की रहने वाली दलित महिला के साथ मारपीट (Bharatpur Dalit Women Assault case) के मामले में कोई सुनवाई न होने पर आज पीड़िता खुद आईजी भरतपुर के पास न्याय की उम्मीद में पहुंची. महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने को लेकर दबंगों के खिलाफ नदबई थाने में मामला भी दर्ज कराया लेकिन अभी तक आरोपियों के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुई है, न ही गिरफ्तारी. दबंगों की धमकियों से डर कर पीड़ित दलित महिला अपने पति के साथ पीहर में रहने को मजबूर है.

नाम गांव की दलित महिला बबिता ने बताया कि 14 मार्च को वो गांव में झाड़ू लगाकर अपने घर लौट रही थी. तभी गांव के दबंग भूपेंद्र ने उसे रोक लिया. भूपेंद्र ने दलित महिला पर सरसों की फसल काटने का दबाव बनाया. महिला के मना करने पर भड़के भूपेंद्र ने उसके साथ बीच रास्ते में मारपीट और गालीगलौच करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे पकड़ कर अंदर बाड़े में खींचकर ले गया. यहां पर भूपेंद्र समेत मोहित, घमंडी, भुवनेश्वर, भारत सिंह, और मलखान ने मिलकर महिला के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं बचाने आए पति के साथ भी मारपीट की गई.

न्याय की गुहार लेकर आईजी के पास पहुंची पीड़िता

पढ़ें-Dholpur Dalit Woman Assault Case: दलित महिला से मारपीट मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

आईजी के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला: पीड़ित महिला ने इस संबंध में नदबई थाना समेत (Dalit women went to bharatpur IG to seek justice) पुलिस अधीक्षक से भी कई बार फरियाद की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता और उसके पति दंबंगों के डर से पीड़िता के मायके रहने को मजबूर हैं. आखिर में शुक्रवार को पीड़ित महिला आईजी भरतपुर के यहां न्याय की उम्मीद में पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.