भरतपुर. राजस्थान के गोगामेड़ी से बाबा जाहरवीर के दर्शन कर बदायूं (उत्तर प्रदेश) लौट रही श्रद्धालुओं से भरी निजी बस सोमवार को बुर्जा गांव के पास पलट गई. हादसे में एक दर्जन श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार बस में करीब 6 दर्जन श्रद्धालु सवार थे.
बताया जा रहा है कि बस बुर्जा गांव के पास संतुलन बिगड़ने से पलट गई. घायल श्रद्धालुओं को कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जबकि बस का चालक मौके से फरार हो गया.
पढ़ें. देश के दिव्यांगों का हौसला बनना चाहती हूं: पद्मश्री अरूणिमा सिन्हा
गोगामेड़ी से बाबा जहारवीर के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से राजस्थान के गोगामेडी़ के लिए दर्शन करने निकले थे. गोगामेड़ी के दर्शन कर अपने घर वापस लौटते समय नगर- डीग सड़क मार्ग स्थित ग्राम बुर्जा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार करीब 6 दर्जन यात्रियों में से करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.