ETV Bharat / city

Viral audio: ...जब कैदी ने मांगी रंगदारी, Hello आपका...? जेल में है, रुपए कल्लू को दे दो

author img

By

Published : Jan 10, 2020, 12:38 PM IST

भरतपुर की डीग स्थित जेल से कैदियों का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में कुछ कैदी वहां मौजूद कैदियों से रुपए की डिमांड कर रहे हैं. ये सारा खेल हो रहा है जेल के अंदर से, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

news from bharatpur  deeg news  Viral audio news  audio viral prisoner asked for extortion  deeg jail in bharatpur
भरतपुर की डीग स्थित जेल से कैदियों का एक कथित ऑडियो वायरल

भरतपुर. जिले की डीग जेल में कैदियों का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल आडियो में हार्डकोर कैदी जेल में आए नए कैदी के परिजनों से रुपये की मांग कर रहे हैं. ये सब हो रहा है जेल के अंदर से...

जब कैदी ने मांगी रंगदारी...

रुपये की डिमांड करने वाले वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है, जिसमें बदमाश कैदी नए कैदी के परिजनों को फोन कर धमकी दे रहे हैं कि आपका रोहताश जेल में है. इसलिए हमको खर्चा चाहिए और आप लोग 4 हजार रुपये हमारे लिए जेल में भेजवा दो. साथ ही उनको निर्देशित किया जाता है कि वे रुपये जेल के बाहर स्थित कैंटीन के मालिक कल्लू को दे दें, जिससे कैंटीन का सामान जब जेल आएगा. तब रुपये भी सामान के साथ हमारे पास आ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: बयाना के पान से इस साल पाकिस्तानियों के लब नहीं होंगे लाल, पाला ले डूबा

साथ ही फोन पर धमकी दी जा रही है कि फला कैदी के बारे में आप जानते ही होंगे कि वह कितना खतरनाक है, उसने वह मर्डर किया था. इसलिए आप जल्दी रुपये भेजवाइए. जेल के अंदर से कैदियों द्वारा रुपये की डिमांड करने वाला ऑडियो जब वायरल हुआ तो जेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और अब अधिकारी इसकी जांच कर कार्रवाई के दावे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी ने लिखा मोदी को खत, 'ढाई से तीन लाख लोगों की करवाना चाहता हूं सभा, आप दें समय'

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी. जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाएगा. साथ ही यह भी किया जाएगा कि आने वाले समय मे इस तरह की फिर से कोई घटना घटित न हो.

भरतपुर की डीग स्थित जेल से कैदियों का एक कथित ऑडियो वायरल

गौरतलब है कि पहले भी सेंट्रल जेल सेवर में कैदियों द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइलों को जब्त किया था. जेल में बंद हार्डकोर कैदी नए कैदियों के परिजनों से फोन कर पैसे देने की धमकी दे रहे हैं और ये सब हो रहा है जेल प्रशासन की नाक के नीचे, जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस खबर में लगी हुई वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

भरतपुर. जिले की डीग जेल में कैदियों का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल आडियो में हार्डकोर कैदी जेल में आए नए कैदी के परिजनों से रुपये की मांग कर रहे हैं. ये सब हो रहा है जेल के अंदर से...

जब कैदी ने मांगी रंगदारी...

रुपये की डिमांड करने वाले वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है, जिसमें बदमाश कैदी नए कैदी के परिजनों को फोन कर धमकी दे रहे हैं कि आपका रोहताश जेल में है. इसलिए हमको खर्चा चाहिए और आप लोग 4 हजार रुपये हमारे लिए जेल में भेजवा दो. साथ ही उनको निर्देशित किया जाता है कि वे रुपये जेल के बाहर स्थित कैंटीन के मालिक कल्लू को दे दें, जिससे कैंटीन का सामान जब जेल आएगा. तब रुपये भी सामान के साथ हमारे पास आ जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल: बयाना के पान से इस साल पाकिस्तानियों के लब नहीं होंगे लाल, पाला ले डूबा

साथ ही फोन पर धमकी दी जा रही है कि फला कैदी के बारे में आप जानते ही होंगे कि वह कितना खतरनाक है, उसने वह मर्डर किया था. इसलिए आप जल्दी रुपये भेजवाइए. जेल के अंदर से कैदियों द्वारा रुपये की डिमांड करने वाला ऑडियो जब वायरल हुआ तो जेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और अब अधिकारी इसकी जांच कर कार्रवाई के दावे कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी ने लिखा मोदी को खत, 'ढाई से तीन लाख लोगों की करवाना चाहता हूं सभा, आप दें समय'

जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी. जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाएगा. साथ ही यह भी किया जाएगा कि आने वाले समय मे इस तरह की फिर से कोई घटना घटित न हो.

भरतपुर की डीग स्थित जेल से कैदियों का एक कथित ऑडियो वायरल

गौरतलब है कि पहले भी सेंट्रल जेल सेवर में कैदियों द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइलों को जब्त किया था. जेल में बंद हार्डकोर कैदी नए कैदियों के परिजनों से फोन कर पैसे देने की धमकी दे रहे हैं और ये सब हो रहा है जेल प्रशासन की नाक के नीचे, जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस खबर में लगी हुई वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

Intro:जेल में बंद कैदी ने मांगी रंगदारीBody:भरतपुर_09-01-2020
एंकर- भरतपुर जिले की डीग जेल में कैदियों का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमे हार्ड कोर कैदी जेल में आये नए कैदी के परिजनों से रुपये मांग रहे है। और ये सब हो रहा है जेल के अंदर से।
रुपये की डिमांड करने वाले वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है जिसमे बदमाश कैदी नए कैदी के परिजनों को फ़ोन कर धमकी दे रहा है कि आपका रोहताश जेल में है इसलिए हमको खर्चा चाहिए और आप लोग 4 हजार रुपये हमारे लिए जेल भिजवाए साथ ही उनको निर्देशित किया जाता है कि वे रुपये जेल के बाहर स्थित कैंटीन के मालिक कल्लू को दे दे जिससे कैंटीन का सामान जब जेल आएगा तब रुपये भी सामान के साथ हमारे पास आ जाएंगे ।
साथ ही फ़ोन पर धमकी दी जा रही है कि फला कैदी के बारे में आप जानते ही होंगे कि वह कितना खतरनाक है उसने वह मर्डर किया था इसलिए आप जल्दी रुपये भिजवाए ।
जेल के अंदर से कैदियों द्वारा रुपये की डिमांड करने वाला ऑडियो जब वायरल हुआ तो जेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया है और अब अधिकारी इसकी जांच कर कार्यबाही के दाबे कर रहे है ।
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी व जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाएगा साथ ही यह भी किया जाएगा कि आने वाले समय मे इस तरह की फिर से कोई घटना घटित नही हो ।
गौरतलब है कि पहले भी सेंट्रल जेल सेवर में कैदियों द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइलों को जप्त किया था ।
Conclusion:जेल में बंद हार्डकोर कैदी नए कैदियों के परिजनों से फोन कर पैसे देने की धमकी दे रहे है। और ये सब हो रहा है जेल प्रशाशन की नाक के नीचे। जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है।
बाइट- नथमल डिडेल,जिला कलेक्टर भरतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.