भरतपुर. जिले की डीग जेल में कैदियों का कथित तौर पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल आडियो में हार्डकोर कैदी जेल में आए नए कैदी के परिजनों से रुपये की मांग कर रहे हैं. ये सब हो रहा है जेल के अंदर से...
रुपये की डिमांड करने वाले वायरल ऑडियो में सुनाई दे रहा है, जिसमें बदमाश कैदी नए कैदी के परिजनों को फोन कर धमकी दे रहे हैं कि आपका रोहताश जेल में है. इसलिए हमको खर्चा चाहिए और आप लोग 4 हजार रुपये हमारे लिए जेल में भेजवा दो. साथ ही उनको निर्देशित किया जाता है कि वे रुपये जेल के बाहर स्थित कैंटीन के मालिक कल्लू को दे दें, जिससे कैंटीन का सामान जब जेल आएगा. तब रुपये भी सामान के साथ हमारे पास आ जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः स्पेशल: बयाना के पान से इस साल पाकिस्तानियों के लब नहीं होंगे लाल, पाला ले डूबा
साथ ही फोन पर धमकी दी जा रही है कि फला कैदी के बारे में आप जानते ही होंगे कि वह कितना खतरनाक है, उसने वह मर्डर किया था. इसलिए आप जल्दी रुपये भेजवाइए. जेल के अंदर से कैदियों द्वारा रुपये की डिमांड करने वाला ऑडियो जब वायरल हुआ तो जेल प्रशासन के साथ जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया और अब अधिकारी इसकी जांच कर कार्रवाई के दावे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः किरोड़ी ने लिखा मोदी को खत, 'ढाई से तीन लाख लोगों की करवाना चाहता हूं सभा, आप दें समय'
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी. जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जाएगा. साथ ही यह भी किया जाएगा कि आने वाले समय मे इस तरह की फिर से कोई घटना घटित न हो.
गौरतलब है कि पहले भी सेंट्रल जेल सेवर में कैदियों द्वारा उपयोग किये जा रहे मोबाइलों को जब्त किया था. जेल में बंद हार्डकोर कैदी नए कैदियों के परिजनों से फोन कर पैसे देने की धमकी दे रहे हैं और ये सब हो रहा है जेल प्रशासन की नाक के नीचे, जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस खबर में लगी हुई वीडियो की पुष्टि नहीं करता.