भरतपुर. जिले के बयाना क्षेत्र के गांव कारबारी निवासी एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई है. एटीएम क्लोनिंग के जरिए पीड़ित के खाते से ठगों ने 24 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यक्ति ने बयाना थाने पहुंचकर ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया है.
गांव कारबारी निवासी पीड़ित केदार गुर्जर ने बताया कि उसके बैंक खाते में 25 जनवरी को आवास योजना के 45 हजार रुपए आये. लेकिन, 26 जनवरी को खाते 20 हजार रुपए कट गए. पीड़ित 28 जनवरी को बैंक गया तो खाते में 25 हजार रुपए मिले. इनमें से पीड़ित 20 हजार रुपए निकाल कर ले आया. लेकिन, पीड़ित 29 जनवरी को फिर से बैंक गया और पूरे खाते की जानकारी ली, तो बैंक से उसे पता चला कि उसके खाते से 13 जनवरी को 4 हजार और 26 जनवरी को 20 हजार रुपए निकाले गए हैं.
पढ़ें: अलवर: लंबे समय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जब इस संबंध में पीड़ित ने बैंक के अधिकारियों से छानबीन की तो पता चला कि उसी के एटीएम की क्लोनिंग करके किसी ने उसके खाते से ठगी कर कुल 24 हजार रुपए निकाल लिए हैं. पीड़ित को जब अपने साथ ऑनलाइन ठगी की घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत बयाना थाने पहुंचा और ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.