भरतपुर. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने गुरुवार को भरतपुर दौरे के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नारा लगा रहे हैं कि 3 साल बेमिसाल, जबकि इन बीते 3 सालों के दौरान (Arun Chaturvedi on 3 years of Gehlot Government) प्रदेश में अपराध बढ़ा है. देश की सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिल रही है. जनता बोल रही है, 3 साल जनता बेहाल. चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तो राजस्थान की जनता को मुक्त कर दो.
जिसका ससुर कांग्रेस में, उसी को नौकरी!
चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं में अब एक सोच बन गई है कि जिसका ससुर कांग्रेस में होगा, उसी की नौकरी लगेगी. उन्होंने कहा कि चाहे रीट की परीक्षा हो, एसआई की हो या फिर बीडीओ की परीक्षा, सभी के पेपर आउट हुए हैं. पेपर लीक मामलों में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों के नाम सामने आने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और ना ही परीक्षा रद्द की गई है. जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पेपर आउट और नकल मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी भी की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की. परीक्षा को रद्द भी कर दिया गया.
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली की दरों में वृद्धि नहीं करने का भी वादा किया था. लेकिन 3 साल गुजरने के बावजूद इस वादे को पूरा नहीं किया है. यही वजह है कि आज राजस्थान में पूरे देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है.
चतुर्वेदी ने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारों की आत्महत्या के मामले में पूरे देश में प्रदेश एक नंबर पर है. इसके बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 साल बेमिसाल कहते हैं तो ऐसे बेमिसाल साल आपको मुबारक. मुख्यमंत्री राजस्थान की जनता को मुक्ति देने का काम करें.
पढ़ें: PM Security Lapse Case : अरुण चतुर्वेदी ने पंजाब की चन्नी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप..
चतुर्वेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी शासन में विकास कार्य हुए हैं. 5 साल पहले प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं थी, बिजली नहीं मिलती थी, प्रदेश क्राइम कैपिटल बना हुआ था, लेकिन अब 5 साल बाद वहां ना केवल अपराध कम हुआ है बल्कि विकास भी हुआ है. आम आदमी सुरक्षा चाहता है और विकास चाहता है.