ETV Bharat / city

ज्यादा कार्रवाई करने से नाराज बदमाशों ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी - Police fight

भरतपुर में पुलिस के ज्यादा कार्रवाई करने से नाराज बदमाशों ने थाने में घुसकर पुलिस पर ही हमला कर दिया. बदमाश मेवात इलाके के सीकरी थाने में घुसे थे. बदमाशों ने पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी.

भरतपुर में अपराधी  मेवात इलाका  भरतपुर में बदमाश  क्राइम इन भरतपुर  Angry miscreants after taking more action  beat policemen and tore the uniform  Rogue in Bharatpur  Mewat area  Criminals in Bharatpur  Police fight
पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 8:28 PM IST

भरतपुर. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अब पुलिस थाने के भीतर ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. इस तरह की वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ कानून को ठेंगा दिखाते हुए पकड़े जाने के बाद भी पुलिस थाने से छूट जाते हैं. यही नहीं पुलिसकर्मी के खिलाफ ही क्रॉस मुकदमा दर्ज करा देते हैं.

पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी

यह सब घटनाक्रम गुरुवार को मेवात इलाके के सीकरी थाने में देखने को मिला. जहां विश्राम नाम के एक पुलिस कांस्टेबल के साथ गांव गढ़ी मेवात (चोर गढ़ी) के सरपंच के भाई बरकत मेव ने अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी. शोर मचाने पर थाने के संतरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया और जब आरोपी को पकड़कर हवालात में बैठाया तो एसएचओ शरीफ अली ने उसे न सिर्फ छोड़ दिया. बल्कि पीड़ित पुलिसकर्मी के खिलाफ ही क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली.

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रैक्टर बना काल, स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के यश की जन्मदिन के दिन ही मौत

मामले का पता जब इलाके के लोगों को लगा तो उन्होंने घटना की शिकायत डीजीपी एमएल लाठर, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई से की. एसपी विश्नोई ने इसे गम्भीर लापरवाही मानते हुए एसएचओ शरीफ अली को रात को ही लाइन हाजिर किया और पड़ोस के पुलिस थाने गोपालगढ़ के एसएचओ पूरनचंद जाटव को सीकरी थाने पर तैनात किया. पुलिस कार्मिकों को हिम्मत देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, किसी भी कार्मिक पर किसी के भी राजनीतिक दबाब में कोई कार्रवाई नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने की कार्रवाई...हटाए अस्थायी अतिक्रमण

पीड़ित पुलिस कर्मी विश्राम गुर्जर ने बताया है कि वह गुरुवार शाम को करीब 6 बजे सीकरी अस्पताल से एक मृतक का पोस्टमार्टम कराकर अपने साथी कार्मिकों के साथ पुलिस थाने लौटा था. तभी वहां पर खोह थाने के गांव गढ़ी मेवात (चोर गढ़ी) के सरपंच का भाई बरकत अपने साथियों के साथ आया और कहने लगा कि तू बहुत हमारे गांव के चोरों को उठवा रहा है, तेरा इलाज करना पड़ेगा. ऐसे कहते ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसको शोर मचाने पर संतरी गार्ड और अन्य पुलिस वालों ने छुड़ाया. उसको पकड़कर बिठाया, जिसको एसएचओ साहब ने छोड़ दिया.

भरतपुर. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अब पुलिस थाने के भीतर ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. इस तरह की वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ कानून को ठेंगा दिखाते हुए पकड़े जाने के बाद भी पुलिस थाने से छूट जाते हैं. यही नहीं पुलिसकर्मी के खिलाफ ही क्रॉस मुकदमा दर्ज करा देते हैं.

पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ी

यह सब घटनाक्रम गुरुवार को मेवात इलाके के सीकरी थाने में देखने को मिला. जहां विश्राम नाम के एक पुलिस कांस्टेबल के साथ गांव गढ़ी मेवात (चोर गढ़ी) के सरपंच के भाई बरकत मेव ने अपने साथियों के साथ मिलकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी. शोर मचाने पर थाने के संतरी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बचाया और जब आरोपी को पकड़कर हवालात में बैठाया तो एसएचओ शरीफ अली ने उसे न सिर्फ छोड़ दिया. बल्कि पीड़ित पुलिसकर्मी के खिलाफ ही क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली.

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित ट्रैक्टर बना काल, स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के यश की जन्मदिन के दिन ही मौत

मामले का पता जब इलाके के लोगों को लगा तो उन्होंने घटना की शिकायत डीजीपी एमएल लाठर, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा और एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई से की. एसपी विश्नोई ने इसे गम्भीर लापरवाही मानते हुए एसएचओ शरीफ अली को रात को ही लाइन हाजिर किया और पड़ोस के पुलिस थाने गोपालगढ़ के एसएचओ पूरनचंद जाटव को सीकरी थाने पर तैनात किया. पुलिस कार्मिकों को हिम्मत देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, किसी भी कार्मिक पर किसी के भी राजनीतिक दबाब में कोई कार्रवाई नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: भरतपुर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने की कार्रवाई...हटाए अस्थायी अतिक्रमण

पीड़ित पुलिस कर्मी विश्राम गुर्जर ने बताया है कि वह गुरुवार शाम को करीब 6 बजे सीकरी अस्पताल से एक मृतक का पोस्टमार्टम कराकर अपने साथी कार्मिकों के साथ पुलिस थाने लौटा था. तभी वहां पर खोह थाने के गांव गढ़ी मेवात (चोर गढ़ी) के सरपंच का भाई बरकत अपने साथियों के साथ आया और कहने लगा कि तू बहुत हमारे गांव के चोरों को उठवा रहा है, तेरा इलाज करना पड़ेगा. ऐसे कहते ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसको शोर मचाने पर संतरी गार्ड और अन्य पुलिस वालों ने छुड़ाया. उसको पकड़कर बिठाया, जिसको एसएचओ साहब ने छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.