भरतपुर. इंडियन प्रीमियर लींग (IPL) के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई. जिसमें राजस्थान के एकमात्र भरतपुर निवासी आकाश सिंह को ही खरीदा गया. भरतपुर के लेफ्ट आर्म बॉलर आकाश सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है. बता दें कि यह आकाश की बेस प्राइस है और आकाश का लगातार दूसरी बार आईपीएल में चयन हुआ है.
जिला क्रिकेट संघ के शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि आकाश का यह दूसरी बार आईपीएल में चयन हुआ है और पहले भी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह कर वो क्रिकेट खेल चुके हैं. आईपीएल के लिए राजस्थान के 6 खिलाड़ियों में से सिर्फ आकाश सिंह को ही नीलामी में खरीदा गया है.
छह प्रकार की बॉलिंग करने में माहिर हैं आकाश...
शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि आकाश सिंह लेफ्ट आर्म बॉलर है, लेकिन वे छह प्रकार की बॉलिंग करने में माहिर है. इनमें स्विंग, आउट स्विंग, स्लोअर, रिवर्स स्विंग, नकल बॉल और लेग कटर बॉलिंग कर सकता है. आकाश सिंह 140 किमी की स्पीड से बॉलिंग कर सकता है.
पढ़ें: ई-इपिक डाउनलोड करने में भीलवाड़ा प्रदेश में अव्वल, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों को दी बधाई
गौरतलब है कि आकाश सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी खेल चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में 1 साल में 120 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा भरतपुर संभाग मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर नगर कस्बा के पास स्थित गांव नगला राम रतन निवासी हैं आकाश.