भरतपुर. एसोसिएशन ऑफ इण्डियन इन अमेरिका की ओर से उपलब्ध कराए गए 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लुपिन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह को सौंपा. ये कंसंट्रेटर जिले की सीएचसी, पीएचसी और कोविड सेंटरों पर लगाए जाएंगे ताकि वहां भर्ती होने वाले रोगियों को पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त हो सके.
पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा कदम, राजस्थान में लगेंगे 5 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान ऑक्सीजन की सर्वाधिक मांग रही है, जिसे पूरा करने के लिये सरकार विभिन्न स्थानों से मांग के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध करा रही है. फिर भी रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये कंसंट्रेटर काफी हद तक मांग की पूर्ति कर पाएंगे. उन्होंने एआईए और लुपिन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने मानवता का परिचय दिया है.
नगर निगम के आयुक्त डॉ. राजेश गोयल ने कहा कि ये कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोरोना कोविड केयर सेंटरों पर लगाए जाएंगे. इससे उस क्षेत्र के रोगियों का इलाज उनके नजदीक स्थान पर ही हो सकेगा, जिससे आरबीएम चिकित्सालय पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोगियों की संख्या बढ़ी है. जिनका इलाज प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर करवाने का प्रयास किया जा रहा है. जब ये कंसंट्रेटर इन स्थानों पर पहुंच जाएंगे तो उनका बेहतर इलाज संभव हो सकेगा. लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर पुण्य का काम किया है.