भरतपुर. जिले की गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने अपने भाई की हत्या के मामले में एक माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
गढ़ी बाजना एसएचओ रामचंद्र मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव कोड़ापुरा में 7 अप्रैल को एक ही परिवार के लोगों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी बागराज उर्फ बालराज पुत्र बने सिंह गुर्जर ने अपने ताऊ के लड़के विजय सिंह (32) पुत्र अमर सिंह गुर्जर की डंडे से मार मार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के संबंध में केंद्र सरकार पेश करे शपथ पत्र: हाईकोर्ट
हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी, जिसे गुरुवार को गढ़ीबाजना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.