भरतपुर. शहर की कोली बस्ती में मंगलवार देर शाम को पतंगबाजी के दौरान हादसा हो गया. युवक 1 वर्षीय भांजे को गोद में लेकर एक हाथ से पतंग उड़ा रहा था और इसी दौरान दोनों छत से गिर पड़े. इसके बाद परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात को घायल युवक ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल 1 वर्षीय मासूम का अस्पताल में उपचार चल रहा है. मासूम का बुधवार यानि आज जन्मदिन भी है.
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को 25 वर्षीय जितेंद्र कोली पुत्र डालचंद शाम करीब छह बजे छत पर पतंग उड़ा रहा था. जितेंद्र की गोद में 1 वर्षीय भांजा भी था. भांजे का बुधवार को जन्मदिन है. जीतेंद्र भांजे को गोद में लेकर एक हाथ से पतंग उड़ा रहा था और इसी दौरान उसका ध्यान भटक गया. मामा-भांजे दोनों छत से नीचे आ गिरे. दुर्घटना के तुरंत बाद परिजन दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे. घायल जितेंद्र कोली ने देर रात को दम तोड़ दिया. जबकि 1 वर्षीय घायल भांजे का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.
पढ़ें- Barmer Death Case: विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पिता ने कराया दहेज हत्या का मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि मृतक की बहन 1 सप्ताह पहले ही अपने 1 वर्षीय बेटे नैतिक के साथ पीहर आई थी. बुधवार को नैतिक का पहला जन्मदिन है. सभी परिजन भांजे की जन्मदिन की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन हादसे के चलते पूरे घर की खुशियां गम में बदल गईं.