भरतपुर. जिले के वैर क्षेत्र के गांव बझेरा कला में बुधवार को सीआईडी और पुलिस थाना वैर की ओर से संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान गांव के महेश धाकड़ के घर से करीब 200 किलो गांजा बरामद किया गया है. सूचना के बाद मुख्यालय से सीआईडी की टीम यहां पहुंची और स्थानीय पुलिस के जाब्ते के साथ गांव में कार्रवाई की.
बता दें कि वैर थाना क्षेत्र के गांव बझेरा कला में सीआईडी सीबी और सर्किल सीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 200 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. आरोपी मौके से फरार हो गया वहीं परिजनों में आरोपी की मां और गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही एक गाड़ी और एक बाइक को भी जब्त कर लिया है.
पढ़ेंः भरतपुर: 'कांग्रेस के टिकट बंटवारे में हुआ बंदरबांट', शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
सीओ ओमप्रकाश मीना ने बताया कि सीआईडी सीबी के सीआई जितेंद्र गंगवानी, पुलिस थाना प्रभारी राकेश कुमार, भुसावर थाना प्रभारी राजेश खटाना के साथ गांव बझेरा कला में महेश धाकड़ के घर दबिश दी. जहां उसके बाड़े से करीब 200 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. जिसमें से 3 बोरे आरोपी की गाड़ी से जप्त किये है. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
पढ़ेंः भरतपुर में जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ वाणिज्यकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, छह ट्रक पकड़े
जानकारी के अनुसार सीआईडी को लंबे समय से क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी के परिजन मां और गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.