भरतपुर. जिले के डीग कस्बे की सब जेल में रविवार अचानक कोरोना विस्फोट हुआ. जेल में करीब 95 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले. सभी पॉजिटिव मरीजों को देर रात जिला आरबीएम अस्पताल और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिफ्ट किया गया. जिसमें से 18 कोरोना पॉजिटिव कैदियों की हालात ज्यादा खराब थी, उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. बाकी के पॉजिटिव मरीजों को महिला पॉलिटेक्निक में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया. जेल प्रशासन की तरफ से आशंका जताई जा रही है कि कोरोना संक्रमित खाना बनाते या साथ खाना खाने की वजह से फैला है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले डीग की सब जेल में कुछ बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद करीब 200 बंदियों की कोरोना जांच करवाई गई, लेकिन रविवार को जब रिपोर्ट आई, तो उसमें 95 कोरोना पॉजिटिव कैदी सामने आए.
यह भी पढे़ं: प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर
रिपोर्ट आने के बाद जेल में हड़कंप मच गया और जेल सुप्रिडेंट को सारी जानकारी दी गई. जिसके बाद सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भरतपुर शिफ्ट किया गया. देर रात दो पारियों में सभी कैदियों को भारी सुरक्षा के बीच भरतपुर लाया गया, लेकिन अब जिला आरबीएम अस्पताल और कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि कोरोना वार्ड से पहले भी बंदी फरार होने की घटनाएं सामने आई हैं. बता दें कि देर रात शिफ्ट हुए कोरोना पॉजिटिव कैदियों में कुछ संगीन अपराधी भी शामिल हैं. जिसको देखते हुए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है.