ETV Bharat / city

भरतपुर में फिर बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, 2 दिन में 8 नए मामले, 151 पर पहुंचा आंकड़ा

author img

By

Published : May 27, 2020, 8:50 PM IST

भरतपुर में मंगलवार और बुधवार को 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 151 पर पहुंच चुका है. इन सभी कोरोना मरीजों को जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है.

Bharatpur News, भरतपुर में कोविड-19
भरतपुर में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार और बुधवार को 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 151 पर पहुंच चुका है. इसमें से 2 मामले पहले मिले कोरोना मरीजों के कांटेक्ट में आने की वजह से पॉजिटिव आए हैं, बाकी के 6 केस बाहर से आए हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है.


सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार देर रात जो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उसमें 2 सेवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिले एक व्यक्ति की बेटी और उसके भतीजे की है. वहीं, एक मरीज रूपवास की रहने वाली महिला है. उसका पति दिल्ली में काम किया करता था. 17 मई वो और उसका पति अपने गांव नगला खार पहुंचे और करीब 8 दिन वहां रहे. लेकिन, जब चिकित्सा विभाग को सूचना मिली तो 24 मई को दोनों को रूपवास अस्पताल लाया गया. जांच में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. एक व्यक्ति नोरदा के रूपवास का रहने वाला है और वो आगरा में मिस्त्री का काम करता है. वो 21 मई को साइकिल के जरिए सीधे रूपवास के अस्पताल पहुंचा और अपनी कोरोना जांच करवाई. उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

पढ़ें: कोरोना से झुंझुनू में पहली मौत, प्रवासी मजदूर था मृतक


इसके अलावा चिकित्सा विभाग ने सब्जी मंडी में दुकान मालिकों की रेंडम सैंपलिंग की थी. इसमें एक आनंद नगर का व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही नदवई के अटारी गांव का भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वो फरीदाबाद में काम करता था. वो पिछले दिनों पहले अपने गांव पहुंचा. लेकिन, ग्रामीणों ने उसे घुसने नहीं दिया. इसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

साथ ही बाहर से आए 2 मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक खनुआ का रहने वाला है और वो केरल में काम करता था. जब वो भरतपुर पहुंचा तो उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और जांच में वो पॉजिटिव पाया गया. उसका भाई भी उसके साथ भरतपुर आया था. कोरोना जांच में वो भी पॉजिटिव पाया गया.

भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार और बुधवार को 8 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके बाद यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 151 पर पहुंच चुका है. इसमें से 2 मामले पहले मिले कोरोना मरीजों के कांटेक्ट में आने की वजह से पॉजिटिव आए हैं, बाकी के 6 केस बाहर से आए हैं. इन सभी पॉजिटिव मरीजों को जिला आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है.


सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार देर रात जो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, उसमें 2 सेवर थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिले एक व्यक्ति की बेटी और उसके भतीजे की है. वहीं, एक मरीज रूपवास की रहने वाली महिला है. उसका पति दिल्ली में काम किया करता था. 17 मई वो और उसका पति अपने गांव नगला खार पहुंचे और करीब 8 दिन वहां रहे. लेकिन, जब चिकित्सा विभाग को सूचना मिली तो 24 मई को दोनों को रूपवास अस्पताल लाया गया. जांच में महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. एक व्यक्ति नोरदा के रूपवास का रहने वाला है और वो आगरा में मिस्त्री का काम करता है. वो 21 मई को साइकिल के जरिए सीधे रूपवास के अस्पताल पहुंचा और अपनी कोरोना जांच करवाई. उसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

पढ़ें: कोरोना से झुंझुनू में पहली मौत, प्रवासी मजदूर था मृतक


इसके अलावा चिकित्सा विभाग ने सब्जी मंडी में दुकान मालिकों की रेंडम सैंपलिंग की थी. इसमें एक आनंद नगर का व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही नदवई के अटारी गांव का भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वो फरीदाबाद में काम करता था. वो पिछले दिनों पहले अपने गांव पहुंचा. लेकिन, ग्रामीणों ने उसे घुसने नहीं दिया. इसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कर दिया गया और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

साथ ही बाहर से आए 2 मजदूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक खनुआ का रहने वाला है और वो केरल में काम करता था. जब वो भरतपुर पहुंचा तो उसे क्वॉरेंटाइन कर दिया गया और जांच में वो पॉजिटिव पाया गया. उसका भाई भी उसके साथ भरतपुर आया था. कोरोना जांच में वो भी पॉजिटिव पाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.