भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार देर शाम को मिली रिपोर्ट में जिले में 71 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें सर्वाधिक मरीज डीग क्षेत्र में 31 मिले हैं. ऐसे में जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,977 पर पहुंच गया है. इतना ही नहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. वहीं अब तक जिले में 65 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम को मिली रिपोर्ट में जिले भर में 71 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें बयाना क्षेत्र में 5 संक्रमित, डीग में 31, कुम्हेर में 6, नदबई में 14, नगर में 4, रूपवास में तीन, सेवर में एक और भुसावर में तीन पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शहर के जगीना गेट क्षेत्र में दो, एकता विहार में एक और कृष्णा नगर में एक पॉजिटिव मिला है. ऐसे में पूरे जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,977 पर पहुंच गया है.
पढ़ेंः भरतपुर में कोरोना से पुलिसकर्मी की मौत, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे है. बाजार और मंडियों में जाने वाले लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना ही सभी लोग मास्क लगा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से बार-बार समझाया गया लेकिन इसके बावजूद लोग अभी तक जागरूक नहीं हो रहे हैं. जिसकी वजह से हर दिन लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक 50807 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से अब तक 2475 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. फिलहाल कोविड केयर सेंटर में 141 मरीज और आरबीएम जिला अस्पताल में 72 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिले में फिलहाल 437 एक्टिव केस है, जबकि 65 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.