ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना के 64 नए केस, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 361 - corona positive case in Bharatpur

भरतपुर में सोमवार देर रात से लेकर मंगलवार दोपहर तक कोरोना के 64 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. जिससे अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 361 हो गई है. इस कोरोना रिपोर्ट में जनाना अस्पताल के डॉक्टर सुरेश गर्ग की पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई हैं.

Bharatpur news, corona positive, corona virus
भरतपुर में 64 और कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 2:21 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. सोमवार देर रात से मंगलवार दोपहर तक जिले में 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें जनाना अस्पताल के चिकित्सक सुरेश गर्ग की पत्नी भी शामिल हैं. ऐसे में जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 361 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 171 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 9271...201 की मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को जहां 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वही मंगलवार दोपहर तक 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. ऐसे में जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 361 पर पहुंच गया है.

पीआरओ और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच संक्रमण

भरतपुर में तेजी से फैल रहा संक्रमण अब आईजी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद कलेक्टर कार्यालय और जनसंपर्क कार्यालय तक पहुंच गया है. सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में जहां जनसंपर्क कार्यालय का एक चालक पॉजिटिव पाया गया. वहीं कलेक्ट्रेट के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

डॉ. सुभाष गर्ग की रिपोर्ट आई नेगेटिव

डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन वो अभी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. डॉ. सुभाष गर्ग ने 25 मई को जरा अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सकों की मीटिंग भी ली थी, जिसमें शामिल डॉ. सुरेश गर्ग पॉजिटिव पाया गया था.

इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह मिली रिपोर्ट में भरतपुर शहर के राजेंद्र नगर, सूरजपोल, कन्नी गुर्जर चौराहा, रसाला मोहल्ला, नमक कटरा आदि क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं जिले के बयाना, नगर, डीग, रूपवास आदि क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच ट्विटर वॉर...देवनानी बोले- गोविंद सिंह डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 361 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और 123 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अन्य मरीजों का भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल और जयपुर में उपचार चल रहा है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. सोमवार देर रात से मंगलवार दोपहर तक जिले में 64 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें जनाना अस्पताल के चिकित्सक सुरेश गर्ग की पत्नी भी शामिल हैं. ऐसे में जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 361 पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 171 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 9271...201 की मौत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात को जहां 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, वही मंगलवार दोपहर तक 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. ऐसे में जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 361 पर पहुंच गया है.

पीआरओ और कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच संक्रमण

भरतपुर में तेजी से फैल रहा संक्रमण अब आईजी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाद कलेक्टर कार्यालय और जनसंपर्क कार्यालय तक पहुंच गया है. सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट में जहां जनसंपर्क कार्यालय का एक चालक पॉजिटिव पाया गया. वहीं कलेक्ट्रेट के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

डॉ. सुभाष गर्ग की रिपोर्ट आई नेगेटिव

डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन वो अभी होम क्वॉरेंटाइन में हैं. डॉ. सुभाष गर्ग ने 25 मई को जरा अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही चिकित्सकों की मीटिंग भी ली थी, जिसमें शामिल डॉ. सुरेश गर्ग पॉजिटिव पाया गया था.

इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह मिली रिपोर्ट में भरतपुर शहर के राजेंद्र नगर, सूरजपोल, कन्नी गुर्जर चौराहा, रसाला मोहल्ला, नमक कटरा आदि क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. वहीं जिले के बयाना, नगर, डीग, रूपवास आदि क्षेत्रों में भी पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच ट्विटर वॉर...देवनानी बोले- गोविंद सिंह डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान

गौरतलब है कि भरतपुर जिले में अब तक कुल 361 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है और 123 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अन्य मरीजों का भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल और जयपुर में उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.