भरतपुर. जिले में बुधवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमण में तेजी देखने को मिली. बुधवार को जिले में एक ही दिन में 51 और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिनमें से सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज जिले के डीग और कामां क्षेत्र में पाए गए हैं. ऐसे में जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2476 पर पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि बुधवार को मिली रिपोर्ट में 51 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज डीग में 14 और कामां में 13 मिले हैं. वहीं जिले के नगर क्षेत्र में 4, बयाना में 10, कुम्हेर और रूपवास में 4-4, नदबई में एक और भरतपुर शहर के जनाना अस्पताल का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिला है.
जिला प्रशासन के जागरूकता अभियान के बावजूद लोग अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. भरतपुर शहरी क्षेत्र के साथ ही जिले के अन्य कस्बा क्षेत्रों में लोग नियमों की पालना करने में लापरवाही बरत रहे हैं. प्रशासन की ओर से मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ हर दिन कार्रवाई भी की जाती है.
पढ़ेंः नागौर में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, वर्तमान में 252 एक्टिव केस
गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 37 हजार 799 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है, जिनमें से 2 हजार 476 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 2 हजार 67 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 55 की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 354 एक्टिव केस हैं और कोरोना सेंटर में 57 और आरबीएम अस्पताल में 40 मरीजों का उपचार चल रहा है.