भरतपुर. जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जेल सेवर में बंद चार ऐसे हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो जेल के अंदर अवैध रूप से मोबाइल रखकर मोबाइल के जरिए अवैध वसूली करते थे और संगीन अपराधों को अंजाम देते थे.
बता दें कि इन कैदियों के खिलाफ अनेक लूट, हत्या और अनेकों संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हंसराज मीणा निवासी पदमपुरा थाना टोडाभीम जिला करौली, शेरखां निवासी विशम्बरा थाना शेरगढ जिला मथुरा, पंकज निवासी चैक बाजार गली मथुरा, जीतेन्द्र निवासी सेहती थाना कुम्हेर, भरतपुर के रूप में हुई है.
सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि पिछले 22 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंट्रल जेल के अंदर हार्डकोर कैदी हंसराज मीणा अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध मोबाइल रखकर अवैध वसूली और संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था जिसको देखते हुए जेल के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
पढ़ें- 1971 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की प्रतीक विजय मशाल भरतपुर पहुंची, 10 दिन रहेगी सेवर फोर्ट में
उस मामले में दो मुल्जिमों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चूका था और चार हार्डकोर कैदियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. इन बदमाशों के खिलाफ कई राज्यों में लूट और हत्या और अन्य संगीन वारदातों के मामले दर्ज है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और अन्य राज्यों की पुलिस भी इनको तलाश कर रही है.