ETV Bharat / city

Special: भरतपुर के 38 निजी अस्पताल आए आगे, कोरोना मरीजों के उपचार के लिए तैयार

भरतपुर जिला कोरोना को भगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो रहा है. इसी कड़ी में जिले के निजी अस्पताल संचालक भी कोरोना के इस दौर में सरकार का साथ देने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और मूलभूत सुविधाएं उपचार के लिए उपलब्ध हैं. जिससे कोरोना का खात्मा किया जा सकेगा.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए तैयार
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 7:55 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों के साथ ही संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों की जरूरत भी पड़ सकती है. इसको लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने जिले के प्रमुख निजी अस्पतालों का सर्वे भी कर लिया है.

वहीं, निजी अस्पताल संचालक भी इस महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. ईटीवी भारत ने जिले के कुछ निजी अस्पताल संचालकों से इस बारे में बात की तो उन्होंने एकजुट होकर इस महामारी में सरकार का साथ देने का आश्वासन दिया.

निजी अस्पतालों देगा कोरोना के इलाज में सरकार का साथ

38 निजी अस्पतालों में 100 से अधिक ICU बेडः

जिले में करीब 38 निजी अस्पताल संचालित हैं. जरूरत पड़ने पर इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के उपचार की व्यवस्था की जा सकती है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी इन अस्पतालों का सर्वे कर इनके पास उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार कर ली है.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

भरतपुर शहर के एमजे हॉस्पिटल संचालक डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि जिले के निजी अस्पतालों में करीब 20 के आसपास वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही 100 से अधिक आईसीयू बेड भी उपलब्ध है.

पढ़ेंः Special Report: कोरोना ने कुलियों की तोड़ी कमर, कर्जा लेकर घर चलाने पर मजबूर

उपलब्ध कराने होंगे विशेषज्ञः

एमजे हॉस्पिटल संचालक डॉ, जगवीर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिले के निजी अस्पतालों ने एक्सरसाइज कर ली है. निजी अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और मूलभूत सुविधाएं उपचार के लिए उपलब्ध हैं. सभी निजी अस्पताल इस महामारी में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

लेकिन निजी अस्पतालों में सबसे बड़ी समस्या फिजीशियन, एनेस्थेटिक और अन्य स्टाफ की रहेगी. क्योंकि छोटा शहर होने की वजह से विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हो पाना मुश्किल है. ऐसे में यदि सरकार फिजीशियन और अन्य विशेषज्ञ स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कर सकती है तो हमारे अस्पताल कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

सरकार की सहायता के लिए पूरी तरह तैयारः

भरतपुर नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. संगीता अग्रवाल ने बताया कि हमारे पास उपचार से संबंधित जो भी सुविधा उपलब्ध है उसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दे दी गई है. हम कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

डॉ. संगीता अग्रवाल ने बताया कि वह खुद भी संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार हैं, लेकिन फिजीशियन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सरकार को फिजीशियन उपलब्ध कराना होगा.

पढ़ेंः Special: चाइल्ड एडॉप्शन पर भी लॉकडाउन का असर, 2020 में अब तक महज 6 बच्चों को मिली गोद

गौरतलब है कि जिले में बुधवार सुबह मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीजों समेत कुल 2215 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में फिलहाल 324 एक्टिव केस हैं कोविड केयर सेंटर पर 57 मरीज भर्ती हैं. जबकि आरबीएम जिला अस्पताल में 34 मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक जिले के 51 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों के साथ ही संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों की जरूरत भी पड़ सकती है. इसको लेकर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने जिले के प्रमुख निजी अस्पतालों का सर्वे भी कर लिया है.

वहीं, निजी अस्पताल संचालक भी इस महामारी में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. ईटीवी भारत ने जिले के कुछ निजी अस्पताल संचालकों से इस बारे में बात की तो उन्होंने एकजुट होकर इस महामारी में सरकार का साथ देने का आश्वासन दिया.

निजी अस्पतालों देगा कोरोना के इलाज में सरकार का साथ

38 निजी अस्पतालों में 100 से अधिक ICU बेडः

जिले में करीब 38 निजी अस्पताल संचालित हैं. जरूरत पड़ने पर इन अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के उपचार की व्यवस्था की जा सकती है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भी इन अस्पतालों का सर्वे कर इनके पास उपलब्ध संसाधनों की सूची तैयार कर ली है.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

भरतपुर शहर के एमजे हॉस्पिटल संचालक डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि जिले के निजी अस्पतालों में करीब 20 के आसपास वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है. साथ ही 100 से अधिक आईसीयू बेड भी उपलब्ध है.

पढ़ेंः Special Report: कोरोना ने कुलियों की तोड़ी कमर, कर्जा लेकर घर चलाने पर मजबूर

उपलब्ध कराने होंगे विशेषज्ञः

एमजे हॉस्पिटल संचालक डॉ, जगवीर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिले के निजी अस्पतालों ने एक्सरसाइज कर ली है. निजी अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर, आईसीयू बेड और मूलभूत सुविधाएं उपचार के लिए उपलब्ध हैं. सभी निजी अस्पताल इस महामारी में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

लेकिन निजी अस्पतालों में सबसे बड़ी समस्या फिजीशियन, एनेस्थेटिक और अन्य स्टाफ की रहेगी. क्योंकि छोटा शहर होने की वजह से विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हो पाना मुश्किल है. ऐसे में यदि सरकार फिजीशियन और अन्य विशेषज्ञ स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित कर सकती है तो हमारे अस्पताल कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

सरकार की सहायता के लिए पूरी तरह तैयारः

भरतपुर नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. संगीता अग्रवाल ने बताया कि हमारे पास उपचार से संबंधित जो भी सुविधा उपलब्ध है उसकी जानकारी चिकित्सा विभाग को दे दी गई है. हम कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए पूरी तरह से सरकार के साथ हैं.

भरतपुर कोरोना अपडेट, Bharatpur corona update
जरूरी फैक्ट

डॉ. संगीता अग्रवाल ने बताया कि वह खुद भी संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए तैयार हैं, लेकिन फिजीशियन उपलब्ध नहीं है. ऐसे में सरकार को फिजीशियन उपलब्ध कराना होगा.

पढ़ेंः Special: चाइल्ड एडॉप्शन पर भी लॉकडाउन का असर, 2020 में अब तक महज 6 बच्चों को मिली गोद

गौरतलब है कि जिले में बुधवार सुबह मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीजों समेत कुल 2215 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिले में फिलहाल 324 एक्टिव केस हैं कोविड केयर सेंटर पर 57 मरीज भर्ती हैं. जबकि आरबीएम जिला अस्पताल में 34 मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक जिले के 51 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.