भरतपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मंगलवार को 110 देसी शराब की पेटियां जब्त की है. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त किया है जिससे अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था. शराब कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑटो से अवैध शराब की पेटियों का परिवहन किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कुम्हेर गेट रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की. नाकेबंदी के दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोक कर जब पुलिस ने तलाशी ली तो ऑटो में शराब की पेटियां भरी हुई थी. लेकिन पुलिस को शराब के परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार की बिल या बिल्टी ऑटो चालक के पास से नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: बारां: अंता पुलिस ने 12 जुआरियों को पकड़ा, 21 हजार रुपए बरामद
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टैम्पो भगवान टॉकीज से कुम्हेर गेट की तरफ शराब से भरकर आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर शराब से भरे टैम्पो को रुकवाया और उसे चेक किया तो उसमें 110 पेटी देसी शराब भरी हुई थी. जिसके बाद ड्राइवर से शराब के बिल मांगे तो उसके पास कोई भी बिल नहीं मिले.