अलवर. थानागाजी क्षेत्र के भीकमपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक महेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह राजपूत की सड़क हादसे मौत हो गई. महेंद्र अलवर में 20 अप्रैल से होने वाली सेना भर्ती में शामिल होना चाहता था. गांव की सड़क पर वो दौड़ का अभ्यास कर रहा था.
बता दें कि, सुबह करीब 5 बजे किशोरी-अजबगढ़ सड़क मार्ग पर बल्लूवास के समीपवर्ती खटीक के तिबारे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में महेन्द्र की मौत हो गई. महेंद्र सिंह के साथ ही गांव के अन्य युवक भी उसी भर्ती में भाग लेने के लिए रोड पर ही दौड़ लगा रहे थे. उसी दौरान अचानक पीछे से आते एक अज्ञात वाहन ने महेंद्र सिंह के टक्कर मार दी. महेंद्र सिंह से एक छोटा भाई है, जो करीब 14 साल का है और एक बड़ी बहन की 2 साल पहले शादी हो गई थी.
यह भी पढ़ें: अलवर: 45 साल से अधिक उम्र के 10.68 लाख लोगों को लगेगी कोरोना की वैक्सीन
हादसे के समय मौजूद लोगों ने बताया, घटना के बाद महेंद्र के सिर से खून बहने लगा. इसके बाद उसके साथी दीपक सिंह ने तुरंत मोबाइल से परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद परिजन और अन्य ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे व गंभीर रूप से घायल महेंद्र सिंह को किशोरी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने इलाज के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: जयपुर के दादी का फाटक के पास ट्रेन से कटने से युवक की मौत
वहां से परिजन महेन्द्र को लेकर थानागाजी सीएचसी में पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. अजबगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संदर्भ में मृतक के पिता बलवीर सिंह ने प्रतापगढ़ थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.