अलवर. शहर के एनईबी थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड कर भय व्याप्त करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है.
अलवर शहर के एनईबी सहायक उप निरीक्षक सुरेश नापा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाने पर एक मेल के जरिये एक परिवाद आया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज के कवर स्टोरी (स्टेटस) पर अवैध हथियार के साथ पोस्ट डाल रखी है. जिससे आम जनता में भय व्याप्त हो रहा है. इस मामले में आरोपी की गहनता से तलाश की गई.
पढ़ेंः युवती की गला दबाकर हत्या करने के बाद युवक ने पंखे से लगाई फांसी
साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जिस अवैध हथियार के साथ इसने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया है, वह अवैध हथियार कहां है. उसके बारे में आरोपी से पुछताछ की जाएगी. जिसके बाद पुलिस द्वारा जल्द ही हथियार को बरामद कर लिया जाएगा.
जिस पर डीएसटी की टीम और एनईबी थाना पुलिस ने आरोपी फिरोज पुत्र साहबुद्दीन उम्र 20 साल निवासी 60 फुट रोड ठाकुर वाला कुआं हरपाल फार्म अलवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने अपनी फेसबुक आईडी पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड कर रखी थी. जिस पर आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है.