बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव हाजीपुर में एक युवक के प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या करने का मामला सामने (Youth Dies by Suicide in Bansur) आया है. मृतक ने आत्महत्या से पूर्व 2 पेज का सुसाइड नोट लिखा है. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते तीन लड़कियों ने मिलकर युवक को ब्लैकमेल किया जिसके चलते उसे आत्महत्या करनी पड़ी.
सुसाइड नोट में लिखी मिली ये स्टोरी: युवक ने लिखा मुझे 15 अगस्त को उदयपुर बुलाया गया. रितु और उसकी बहन ने बोला था कि तेरी शादी पूजा से करवा रहे हैं. मुझे देखने के लिए बुलाया था. लेकिन वहां उन्होंने मेरे सारे पैसे ले लिए और कहा अपने घर वालों को बुला ले. तेरी शादी करवा रहे हैं. सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मुझे रितु ने मारने की धमकी दी. मुझे मारने की दवा पूजा ने ही लाकर दी थी. सरवन की गाड़ी लेकर मैं 15 अगस्त को घूमने आया था. सरवन गार्ड का काम करता है. रितु और उसकी बहन का मोबाइल नंबर भी सुसाइड नोट में लिखा है.
मोबाइल में सारी रिकॉर्डिंग है: वहीं सुसाइड नोट के दसरे तरफ मोबाइल में सब कुछ रिकॉर्ड होने की बात लिखी गई है. दूसरे (Youth left suicide note in bansur) लेटर में लिखा था सॉरी मां और पापा. मेरी मौत का कारण मैं स्वयं हूं. मैं मेरा प्यार नहीं पा सका. किसी कारण बीच में कोई आ गया था जिसने मुझे मेरे प्यार से अलग किया. वहीं सुसाइड नोट में मोबाइक का पासवर्ड भी लिखा हुआ है.
पढ़ें. घरेलू झगड़ों से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में पत्नी को ठहराया जिम्मेदार
ये है मामला: हाजीपुर निवासी हितेश शर्मा (25) ने मंगलवार सुबह कीटनाशन पदार्श पी लिया. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हितेश की दो बहने हैं जिनकी शादी हो गई. पिता कैंटीन में काम करता है.
मृतक के भाई सचिन ने बताया कि छोटे भाई हितेश ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया. उसने सुसाइट नोट में पूजा नाम की लड़की के साथ दो और लड़की की ओर से ब्लैकमेल करने की बात लिखी है. सचिन ने बताया कि तीनों ने मिलकर हितेश से कुछ पैसे भी ऐंठे हैं. प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक का पंचनामा कराया है. परिजन जैसी रिपोर्ट देंगे, उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.