अलवर. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत एक 27 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को अस्पताल ले (Youth Hangs himself in Alwar) जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. परीक्षाओं में सिलेक्शन नहीं होने के कारण वो काफी परेशान रहता था. पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में था.
मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा यशवंत शर्मा अलवर शहर में रूम लेकर रहता था और कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. युवक के मकान के पास ही उसके चाचा का भी मकान था. मृतक का पूरा परिवार बालेटा में रहता था. पिता ने बताया कि सबकुछ ठीक चल रहा था. सोमवार को अलवर से फोन आया. यहां आने पर पूरी घटना के बारे में पता चला. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. परिजनों ने बताया कि लंबे समय से वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. परीक्षाओं में सफलता नहीं मिलने के कारण वो परेशान चल रहा था. ऐसे में डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें. अलवर में बेरोजगार युवती ने की खुदकुशी, लंबे समय से कर रही थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
एसआई इशराक ने बताया कि मृतक के भतीजे घनश्याम को सूचना दी कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस पर पुलिस (Youth Preparing for Competitive Exams suicide) वहां पहुंची और यशवंत को सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.