ETV Bharat / city

रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

अलवर में रेल की पटरी पर रविवार को एक युवक का शव (Dead body found in Alwar) पड़ा मिला. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर शक जताया है.

youth Dead body found on railway line
youth Dead body found on railway line
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 7:27 PM IST

अलवर. शहर में राठ नगर के पास रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिलने (youth Dead body found on railway line) से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर शक जाहिर किया है. परिजनों ने बताया कि युवक शनिवार शाम को घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा.

आरोप है कि पैसे के लेनदेन को लेकर (Family accused of murder) उसकी हत्या की गई है. शिवाजी पार्क पुलिस के हेड कांस्टेबल अमृत लाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.

पढ़ें. मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा ने किया सुसाइड, कारणों का खुलासा नहीं

मृतक के जीजा सत्येंद्र यादव ने बताया कि उसका साला नरेश कुमार पुत्र रामनिवास वीर सावरकर नगर में रहता था. शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था. देर रात जब वो घर नहीं लौटा तो देर रात 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. उसके बाद रविवार सुबह करीब 5 बजे राठ नगर के पास डबल रेलवे फाटक पर रेल की पटरी पर नरेश का शव पड़ा पाया गया. पुलिस की सूचना पर सभी घर वाले भी पहुंचे.

उन्होंने आरोप लगाया कि उसके दो दोस्त अपना घर शालीमार निवासी रोहित बत्रा एवं शिवाजी पार्क निवासी अजय पाल ने हत्या कर उसके शव को पटरियों पर फेंक दिया है. इन तीनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर खींचतान चल रही थी. इसलिए दोनों दोस्तों ने उस को रास्ते से हटाया है. यह तीनों बिटकॉइन कंपनी में निवेश करते थे.

पढ़ें. आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला : महिला समेत दो गिरफ्तार, यहां जानें पूरा मामला...

शिवाजी पार्क पुलिस के हेड कांस्टेबल अमृत लाल ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है. शक जताया है कि युवक की हत्या कर शव पटरियों पर फेंका गया है. मृतक की पहचान नरेश पुत्र रामनिवास वीर सावरकर नगर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही नरेश के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि हर एंगल पर जांच चल रही है.

अलवर. शहर में राठ नगर के पास रेलवे पटरी पर एक व्यक्ति का शव मिलने (youth Dead body found on railway line) से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर शक जाहिर किया है. परिजनों ने बताया कि युवक शनिवार शाम को घर से निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा.

आरोप है कि पैसे के लेनदेन को लेकर (Family accused of murder) उसकी हत्या की गई है. शिवाजी पार्क पुलिस के हेड कांस्टेबल अमृत लाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है.

पढ़ें. मेवाड़ यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा ने किया सुसाइड, कारणों का खुलासा नहीं

मृतक के जीजा सत्येंद्र यादव ने बताया कि उसका साला नरेश कुमार पुत्र रामनिवास वीर सावरकर नगर में रहता था. शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने दो दोस्तों के साथ घर से बाहर गया था. देर रात जब वो घर नहीं लौटा तो देर रात 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई. उसके बाद रविवार सुबह करीब 5 बजे राठ नगर के पास डबल रेलवे फाटक पर रेल की पटरी पर नरेश का शव पड़ा पाया गया. पुलिस की सूचना पर सभी घर वाले भी पहुंचे.

उन्होंने आरोप लगाया कि उसके दो दोस्त अपना घर शालीमार निवासी रोहित बत्रा एवं शिवाजी पार्क निवासी अजय पाल ने हत्या कर उसके शव को पटरियों पर फेंक दिया है. इन तीनों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर खींचतान चल रही थी. इसलिए दोनों दोस्तों ने उस को रास्ते से हटाया है. यह तीनों बिटकॉइन कंपनी में निवेश करते थे.

पढ़ें. आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला : महिला समेत दो गिरफ्तार, यहां जानें पूरा मामला...

शिवाजी पार्क पुलिस के हेड कांस्टेबल अमृत लाल ने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी है. शक जताया है कि युवक की हत्या कर शव पटरियों पर फेंका गया है. मृतक की पहचान नरेश पुत्र रामनिवास वीर सावरकर नगर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं. साथ ही नरेश के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि हर एंगल पर जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.