ETV Bharat / city

अलवर में युवा कांग्रेस ने शुरू की जनता रसोई, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा खाना

अलवर में युवा कांग्रेस ने कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों के लिए जनता रसोई शुरू की है. इसके तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद खाना बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं.

Alwar news, Youth Congress started Janata Rasoi
अलवर में युवा कांग्रेस ने शुरू की जनता रसोई
author img

By

Published : May 15, 2021, 5:59 PM IST

अलवर. कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद, मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों पर मार पड़ रही है. रिक्शा चालक, मजदूर और जिले मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वाले लोगों का काम धंधा ठप हो गया है. लोग अपने घरों में बंद है. इसके अलावा कोरोना मरीजों के परिजनों को खाना बनाने और खाने की व्यवस्था करने में काफी दिक्कत हो रही है. बिगड़ते हालातों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद की मदद करने के लिए आह्वान किया. ऐसे में अलवर में युवा कांग्रेस की तरफ से जनता रसोई शुरू की गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता मिलकर यहां खाना तैयार करते हैं. उसके बाद अलग-अलग ग्रुप बना कर शहर के लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.

अलवर में युवा कांग्रेस ने शुरू की जनता रसोई

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने कहा कि जनता रसोई शुरू हो चुकी है. अभी 400 से 500 प्लेट खाना तैयार किया जा रहा है. इसके लिए रोटी बनाने की मशीन लगाई गई है. युवा कांग्रेस की तरफ से नंबर भी सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं. अगर किसी व्यक्ति को खाने की आवश्यकता है, तो वो इन नंबरों पर अपनी जानकारी दर्ज करा सकता है. सुबह शाम के समय उसके पास खाने के पैकेट पहुंच जाएंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस व्यक्ति को खाने की आवश्यकता है, वह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकता है. कांग्रेस की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ ही बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दावा और इंजेक्शन की व्यवस्था करने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें- दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

जिलाध्यक्ष ने कहा कि खाना गुणवत्तापूर्ण है. खाने में सब्जी चावल रोटी की व्यवस्था की गई है. कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को बेड, दवाई और इंजेक्शन दिलवाने का काम कर रहे हैं तो कुछ खाना बनाने की व्यवस्था देख रहे हैं. इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. इस बार प्रशासन की तरफ से भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में जिले में लोग बिना भोजन के परेशान हैं. दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं हो रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं. 500 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. आगामी दिनों में गांव स्तर पर भी व्यवस्था की जाएगी. अभी पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

अलवर. कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद, मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों पर मार पड़ रही है. रिक्शा चालक, मजदूर और जिले मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरने वाले लोगों का काम धंधा ठप हो गया है. लोग अपने घरों में बंद है. इसके अलावा कोरोना मरीजों के परिजनों को खाना बनाने और खाने की व्यवस्था करने में काफी दिक्कत हो रही है. बिगड़ते हालातों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद की मदद करने के लिए आह्वान किया. ऐसे में अलवर में युवा कांग्रेस की तरफ से जनता रसोई शुरू की गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ता मिलकर यहां खाना तैयार करते हैं. उसके बाद अलग-अलग ग्रुप बना कर शहर के लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है.

अलवर में युवा कांग्रेस ने शुरू की जनता रसोई

युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने कहा कि जनता रसोई शुरू हो चुकी है. अभी 400 से 500 प्लेट खाना तैयार किया जा रहा है. इसके लिए रोटी बनाने की मशीन लगाई गई है. युवा कांग्रेस की तरफ से नंबर भी सोशल मीडिया पर जारी किए गए हैं. अगर किसी व्यक्ति को खाने की आवश्यकता है, तो वो इन नंबरों पर अपनी जानकारी दर्ज करा सकता है. सुबह शाम के समय उसके पास खाने के पैकेट पहुंच जाएंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस व्यक्ति को खाने की आवश्यकता है, वह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकता है. कांग्रेस की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को भोजन पहुंचाने के साथ ही बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, दावा और इंजेक्शन की व्यवस्था करने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें- दूर होगी 'प्राणवायु' की किल्लत : राजस्थान में 59 जगहों पर 105 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्यादेश जारी

जिलाध्यक्ष ने कहा कि खाना गुणवत्तापूर्ण है. खाने में सब्जी चावल रोटी की व्यवस्था की गई है. कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता लोगों को बेड, दवाई और इंजेक्शन दिलवाने का काम कर रहे हैं तो कुछ खाना बनाने की व्यवस्था देख रहे हैं. इसका सीधा फायदा आम आदमी को मिलेगा. इस बार प्रशासन की तरफ से भोजन की व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में जिले में लोग बिना भोजन के परेशान हैं. दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं हो रहा है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की तरफ से भोजन के पैकेट तैयार किए जाते हैं. 500 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं. आगामी दिनों में गांव स्तर पर भी व्यवस्था की जाएगी. अभी पैसे की व्यवस्था नहीं होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.