अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप धाबाई होटल में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां बुधवार सुबह उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
अलवर शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर 4 बजे सूचना मिली कि बस स्टैंड के समीप एक होटल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तो उसके शव को पंखे से नीचे उतारा गया. उन्होंने बताया कि मृतक के दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान अलवर शहर के 60 फीट रोड निवासी रमनदीप सिंह पुत्र गुरुदत्त के रूप में हुई है.
पढ़ें- कोटा: शराब के नशे में फंदे से झूला 37 साल का शख्स
अलवर शहर कोतवाल ने बताया कि युवक अपनी गाड़ी से सुबह 11 बजे होटल आया था और करीब 3:30 बजे किसी काम के लिए इसके कमरे को खटखटाया तो उसने गेट नहीं खोला. उन्होंने बताया कि इसके बाद साइड से देखा तो वह पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया.
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.