ETV Bharat / city

अलवर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, शव नदी में फेंका, पुलिस पर उठे सवाल

जिले के खेड़ली पुलिस थाना अंतर्गत कालवाडी निवासी एक युवक की हत्या कर शव को अलीपुर हिंगोटा गांव की नदी में फेंक दिया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार, 24 मार्च को करीब 20 लोगों ने आकर कालवाडी गांव में देवकरण के घर पर हमला बोला और देवकरण को उठाकर ले गए. इस संबंध में सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

young man murder after kidnapping , alwar news
अलवर में अपहरण के बाद युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:32 AM IST

अलवर. जिले के खेड़ली पुलिस थाना अंतर्गत कालवाडी निवासी एक युवक की हत्या कर शव को अलीपुर हिंगोटा गांव की नदी में फेंक दिया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार, 24 मार्च को करीब 20 लोगों ने आकर कालवाडी गांव में देवकरण के घर पर हमला बोला और देवकरण को उठाकर ले गए. इस संबंध में सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

अलवर में अपहरण के बाद युवक की हत्या

पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान भी दर्ज किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुबह अलीपुर हिंगोटा में देवकरण की डेड बॉडी मिली, जिसको बिजली के शार्ट से जलाया गया है. मुंह कुचला हुआ था. परिवार जनों ने आरोप लगाया है कि अगर खेडली पुलिस समय पर चैत जाती तो देवकरण की हत्या नहीं होती. आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

पढ़ें: अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया. एएसपी श्रीमन मीणा ने बताया कि खेड़ली थाने में युवक को घर से उठा ले जाने का मामला दर्ज हुआ था. मामला मृतक की पत्नी प्रेम देवी ने मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद सूचना मिली कि अलीपुर हिंगोटा नदी में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को नदी से निकाल कर खेड़ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

अलवर. जिले के खेड़ली पुलिस थाना अंतर्गत कालवाडी निवासी एक युवक की हत्या कर शव को अलीपुर हिंगोटा गांव की नदी में फेंक दिया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. जानकारी के अनुसार, 24 मार्च को करीब 20 लोगों ने आकर कालवाडी गांव में देवकरण के घर पर हमला बोला और देवकरण को उठाकर ले गए. इस संबंध में सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

अलवर में अपहरण के बाद युवक की हत्या

पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान भी दर्ज किए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुबह अलीपुर हिंगोटा में देवकरण की डेड बॉडी मिली, जिसको बिजली के शार्ट से जलाया गया है. मुंह कुचला हुआ था. परिवार जनों ने आरोप लगाया है कि अगर खेडली पुलिस समय पर चैत जाती तो देवकरण की हत्या नहीं होती. आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

पढ़ें: अलवर में खाकी फिर शर्मसार: पुलिस कांस्टेबल दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार, 2 महीने तक मामला दबाती रही पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया. एएसपी श्रीमन मीणा ने बताया कि खेड़ली थाने में युवक को घर से उठा ले जाने का मामला दर्ज हुआ था. मामला मृतक की पत्नी प्रेम देवी ने मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद सूचना मिली कि अलीपुर हिंगोटा नदी में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और शव को नदी से निकाल कर खेड़ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.