अलवर. शहर की एनईबी थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से चोरी की गई एक्टिवा भी बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी से गहनता से से पूछताछ की जा रही है कि इसके साथ-साथ और कौन-कौन दुपहिया वाहन चोरी करने में शामिल है. पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है.
अलवर शहर के एनईबी अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को परिवादी गिर्राज दर्शन कॉलोनी दाउदपुर निवासी राजेंद्र कुमार महावर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह किसी काम से अपने दुपहिया वाहन से हनुमान चौराहे पर गए थे, जब वह अपना काम करके वापस लौटे तो वहां से उनकी अज्ञात चोर एक्टिवा दुपहिया वाहन चोरी कर ले गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान किया.
यह भी पढ़ें- चूरू: चार अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, 13 घायल
प्रकरण में तफ्तीश के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी चोर सूर्य नगर बस स्टैंड पर स्कूटी के साथ खड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस सूर्यनगर स्टैंड पर पहुंची तो पुलिस को देख कर चोर स्कूटी लेकर भागने लगा, लेकिन पुलिस के द्वारा कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया गया और इस मामले में दोसरथ थाना गोवर्धन उत्तर प्रदेश निवासी छोटू उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है. इससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी से और भी अन्य वारदात खुलने की संभावना है.