अलवर. शहर में बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज के बारे में अपशब्द बोला था, साथ ही कुछ टिप्पणी भी की थी. जिसपर विरोध प्रकट करते हुए जिला युवा ब्राह्मण सभा परिवार की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही राकेश टिकैत द्वारा ब्राह्मण समाज के बारे में अपशब्द बोलने और टिप्पणी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग भी की गई.
युवा ब्राह्मण समाज के संयोजक एडवोकेट गौरव शर्मा ने बताया कि पूर्व में पलवल हरियाणा में एक सभा को संबोधित करते हुए किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने ब्राह्मण समाज को सार्वजनिक रूप से सभा में अपमानित करते हुए मंदिरों और पुजारियों के खिलाफ जातिगत द्वेष पूर्ण शब्दों का प्रयोग किया. जिसका वीडियो अलवर जिला मुख्यालय एसपी को सौंपते हुए घटना की समस्त जानकारी दी गई.
शर्मा ने कहा कि इस वीडियो में प्रयोग में लिए गए अप शब्दों से ना केवल ब्राह्मण समाज की अपितु बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है. टिकैत के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. जिससे भविष्य में सार्वजनिक रूप से कोई इस तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग नहीं कर सके.
पढे़ं- जयपुर: एटीएम लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
शर्मा ने कहा कि इस बयान की जितनी निंदा की जाए उतना कम है. उनके बयान से संपूर्ण भारत में विभिन्न जातियों से जुड़े हुए पुजारियों की भावनाएं आहत हुई हैं और सभी जगह उनका विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि युवा ब्राह्मण सभा पुलिस प्रशासन से मांग करता है कि राकेश टिकैत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करें. वहीं प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए अलवर एसपी मुख्यालय द्वारा जांच के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.