अलवर. शहर के एमआईए थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक श्रमिक की मौत हो गई. थाना पुलिस की ओर से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने श्रमिक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से परिजनों के समक्ष मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार बाबूलाल चौहान पुत्र गंगा सिंह चौहान उम्र 54 साल निवासी धमहरा जिला नवादा राज्य बिहार लोकार मार्बल फैक्ट्री एमआईए अलवर में काम करते थे. मंगलवार को होली का त्योहार के चलते खाना खा पीकर डांस कर रहे थे. इसके बाद वह सो गए और रात को नहीं उठे. इस पर उन्हें अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
पढ़ें- अलवर के बानसूर में लोगों ने धूमधाम से मनाई होली
एमआई थाने के पुलिस हेड कांस्टेबल निक्की कुमार ने बताया कि मृतक बाबूलाल के परिजनों के अनुसार वह होली खेलने के बाद भोजन करके सो गया था और बाद में नहीं उठा. जिसे उपचार के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.