अलवर. शहर की सब्जी मंडी के पीछे खुले शराब के ठेके के विरोध में 9 दिनों से गुलाबी गैंग की महिलाएं धरना दे रही थीं. महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने ठेके को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं. रविवार को ठेका संचालक ने अपना सामान दूसरी जगह पर शिफ्ट (Wine shop shifted after protest in Alwar) किया.
गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कहा कि जब तक ठेका दूसरी जगह पर शिफ्ट नहीं होगा, वो अपना धरना समाप्त नहीं करेंगी. महिलाओं ने कहा कि 9 दिनों से उनका धरना चल रहा है. ठेके के सामने नया ट्यूबवेल खुदा है. इस पर महिलाएं पानी भरने के लिए आती हैं. उनके साथ घटनाएं होने की संभावना रहेगी. गुलाबी गैंग की महिलाओं ने कहा कि जब तक ठेका पूरी तरह से शिफ्ट नहीं होगा वे अपना धरना समाप्त नहीं करेंगी. दूसरी तरफ, वार्ड नंबर 14 के स्वर्ग रोड पर नया शराब ठेका खुलने के विरोध में सैकड़ों महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए रविवार को जाम (Women road jam in protest of new wine shop in Alwar) लगाया.
पढ़ें: Protest In Alwar: शराब ठेका खोलने के विरोध में सड़क पर उतरे लोग
महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. शराब का ठेका खुलने से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहेगा. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ सहित अन्य घटनाओं में भी बढ़ोतरी होगी. महिलाओं ने आरोप लगाया कि ठेका संचालक लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं. ठेका बंद कराने की आवाज उठाने वालों को धमकी दी जा रही है. महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा. अगर प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो वो धरना प्रदर्शन करेंगी.