अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत मालवीय नगर तिराहे के समीप स्थित अंग्रेजी शराब ठेका खुलने का विरोध किया गया. वार्ड नंबर 35 और 37 की स्थानीय महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी की महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में शराब ठेके का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
करीब 1 घंटे तक लगे इस जाम के कारण आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान अरावली विहार पुलिस की ओर से जाम को जबरदस्ती खुलवाने की कोशिश की तो महिलाएं और पुलिसकर्मी आपस में उलझ गए और धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद थाना अधिकारी जहीर अब्बास की ओर से महिलाओं को समझाइश कर जाम को खुलवाया गया.
जाम लगा रही कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी सहित एक अन्य महिला ने बताया कि शराब ठेका हटाने की मांग को लेकर पहले भी महिलाओं की ओर से जाम लगाया गया था, लेकिन आबकारी अधिकारियों के 7 दिन के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया था.
पढ़ें- अलवर: भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हो रही महिलाएं
उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी से मिलीभगत होने के कारण शराब ठेकेदार की ओर से शराब का ठेका नहीं हटाया गया है. यहां पर ठेके के आस-पास कच्ची बस्तियां, स्कूल, कोचिंग सेंटर और मंदिर बने हुए हैं. इसके बावजूद यहां से ठेके को नहीं हटाया गया है. जब तक ठेका यहां से नहीं हटेगा उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि महिलाओं ने जाम लगा दिया था. उसे खुलवा दिया है और उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है कि ठेका गलत है या सही है ये जांच में पता चलेगा.