अलवर. शहर के तिजारा फाटक के समीप मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई. आसपास के लोगों द्वारा इस बात की सूचना स्टेशन मास्टर को दी गई. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने घटना की जानकारी जीआरपी थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को उठाकर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक की उम्र करीब 25 साल है. मृतका ने नीले रंग की सूट और सफेद रंग की सलवार पहनी हुई है. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतका की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है. जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने तिजारा फाटक के समीप एक महिला के ट्रेन की चपेट में आने से मौत के बाद शव पड़ी होने की सूचना दी थी.
पढ़ेंः बाड़मेर: मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई कलेक्टर और एसपी से गुहार
सूचना मिलते ही उसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां आसपास के लोगों द्वारा भी शिनाख्त के प्रयास किए गए. लेकिन मृतका की पहचान नहीं हो पाई. फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त कर परिजनों की तलाश करने में जुट गई है.