अलवर. अलवर में एक महिला ने कथित पुलिसकर्मी पर छेड़छाड़ व चोरी का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसके बेटे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंगलवार की रात पास के बिस्तर पर भर्ती मरीज के परिजन ने छेड़छाड़ की और पर्स में रखे करीब 25 हजार रुपए चोरी कर लिए. उस व्यक्ति ने खुद को पुलिसवाला बताया था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
महिला ने बताया कि उसके बेटे को डेंगू हो गया था. इस पर उसने 10 अक्टूबर को अपने बेटे को इलाज के लिए अलवर के सुप्रीम अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेटे के बिस्तर के पास ही एक अन्य मरीज भी भर्ती था. उसके परिजनों से परिचय हो गया. कथित पुलिसकर्मी ने अपना नाम रवि मेघवाल निवासी खुशखेड़ा बताया. उसने खुद को अलवर में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत होना बताया. मंगलवार रात को महिला बेटे के बिस्तर के पास बेंच पर ही मौजूद थी.
पढ़ें- बाड़मेर : आधी रात को दलित महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में कांस्टेबल गिरफ्तार
इसी दौरान वहां मौजूद रवि ने उसके साथ छेड़छाड़ की व उसके पर्स में रखे करीब 25 हजार रुपए चुरा लिए. महिला ने मामले की सूचना पुलिस को दी है. महिला थाना पुलिस ने चोरी व छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले में महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ व वार्ड में भर्ती अन्य मरीज ओर उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.