अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को गोल्डन बाग कटी घाटी के पास रहने वाली एक महिला ने गलती से गोली समझकर कोई जहरीली गोली का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में गिर गई. परिजनों को इस बात की सूचना मिलते ही महिला को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने महिला को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
सदर थाने के उपनिरीक्षक बनवारी लाल मीणा ने बताया, हॉस्पिटल चौकी की तरफ से थाने पर सूचना मिली कि आपके थाने क्षेत्र की एक विवाहिता ने किसी जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अलवर के राजीव गांधी सामान चिकित्सालय पहुंची. जहां परिजनों ने बताया, 32 साल सोनू देवी पत्नी सोनू जाति सैनी निवासी गोल्डन बाग कटी घाटी की रहने वाली थी.
यह भी पढ़ें: जन्मदिन पार्टी के बहाने बुलाकर युवती से होटल में दुष्कर्म
बता दें, मृतका आंगनवाड़ी में काम करती थी, जिसकी बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसने दवाई समझकर किसी जहरीली दवाई का गलती से सेवन कर लिया. वह दवाई उसके रिएक्शन कर गई, जिसे परिजनों ने इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.