अलवर. जिले की प्रताप बंद में आवासीय झुग्गी में लगी आग के दौरान घर का सारा सामान जल गया. यहां रहने वाले परिवार की 6 बेटियों की 29 जनवरी को शादी है. ऐसे में परिवार की मदद करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आने लगे हैं. राजनीतिक पार्टियां सामाजिक संगठन, एनजीओ सहित सभी लोग पैसे लेकर पहुंच रहे हैं.
दरअसल आग लगने से शादी के कपड़े, पैसे सहित जेवरात सभी जल गए. 29 जनवरी को परिवार की 6 बच्चियों की शादी होनी है. ऐसे में अलवर के सभी समाज, संस्थान, एनजीओ और राजनीतिक पार्टियों के साथ सभी सरकारी कार्यालय और अन्य लोग एक साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
पढ़ेंः जयपुर: मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, संदेह के घेरे में मालिक..ये है वजह
भाजपा अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने पीड़ित परिवार को एक लाख 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी. इसके अलावा श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने पीड़िता से मुलाकात की और आर्थिक सहायता दी. बड़ी संख्या में सामाजिक संस्था, हॉस्पिटल के लोग पीड़िता के पास पहुंचकर सामान्य आर्थिक सहायता दे रहे हैं. हर कोई अपनी तरफ से हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है.