अलवर. कोरोना महामारी के साथ लोगों को पानी संकट झेलना पड़ रहा है. पानी के लिए लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी के चलते हालात ज्यादा खराब है. ऐसे में पानी सप्लाई नहीं मिलने से परेशान लोग अलवर कलेक्ट्रेट में पहुंचे. लोगों ने कहा या तो पानी दो या जहर. होली से उनके घरों में पानी का सप्लाई नहीं हुआ है. ऐसे में जीवन यापन में दिक्कत हो रही है. पानी के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी बर्तन लेकर क्षेत्र में चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है.
पढ़ेंः बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट- मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया
अलवर में वैसे तो साल भर पानी की किल्लत रहती है. लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलता है, लेकिन गर्मियों के मौसम में हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं. जलदाय विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पानी सप्लाई कर रहा है. कई क्षेत्रों में सप्ताह में 2 से 3 दिन पानी सप्लाई होता है. जबकि कुछ जगहों पर पानी सप्लाई नहीं हो पाता है.
शहर के पुराने मोहल्ले में कृषि कॉलोनियों में हालात ज्यादा खराब है. गर्मी के मौसम में पानी के लिए लोग प्रदर्शन करते हैं व मटकी फोड़ते हैं. आए दिन जाम लगते हैं. कोरोना बीमारी में जहां लोग एक तरफ रोजी रोटी के लिए परेशान है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों में बंद है. ऐसे में पानी के लिए लोगों को परेशान कर रहा है. शहर के दिल्ली दरवाजा के आसपास के क्षेत्र में होली के बाद से पानी सप्लाई नहीं हुआ.
परेशान महिलाएं व क्षेत्र के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. महिलाओं ने कहा पानी दो या जहर. जब तक पानी नहीं मिलेगा, वो वापस नहीं जाएंगी. बिना पानी के घर के हालात खराब है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम सेकंड कमल राम मीणा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए. लोगों को समय पर पानी मिले पानी देने का काम जलदाय विभाग का है. आगे से कोरोना काल में कोई भी व्यक्ति पानी की समस्या लेकर कलेक्ट्रेट में नहीं आना चाहिए.
पढ़ेंः मेडिकल ऑक्सीजन और दवाइयों की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान शुरू
वहीं क्षेत्र के पार्षद ने कहां की क्षेत्र में पानी की समस्या है. पानी की समस्या को लेकर लोग उनके घर आते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का डर रहता है. पहले भी कई बार वो अकेले आकर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों को अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत करा चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. इसलिए परेशान क्षेत्र के लोग मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आए. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा वो यहां से नहीं जाएंगे.
अधिकारियों से उन्होंने कहा कि पानी सप्लाई दो या जहर. वहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों ने पानी की हो रही दिक्कत को देखते हुए. जिन क्षेत्रों में पानी सप्लाई नहीं हो रहा. वहां टैंकर से पानी सप्लाई करने का फैसला लिया है. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से जल्द ही बोरिंग कराई जाएगी. बोरिंग का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है अनुमति मिलते ही काम शुरू हो जाएगा.