अलवर. देशभर में हिंसक घटनाओं को देखते हुए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से (Vishwa Hindu Parishad issued helpline numbers) अलवर में रविवार को एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. विश्व हिंदू परिषद की शाखा बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी प्रांतों के लिए अलग नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर फोन करने वाले लोगों को बजरंग दल सुरक्षा देगा और उनके अधिकार के लिए प्रशासन से लड़ाई लड़ेगा.
उदयपुर में कन्हैयालाल की हुई निर्मम हत्या के बाद (Udaipur Murder Case) पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है. घटना को लेकर जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसको देखते हुए हिंदू परिषद की तरफ से प्रत्येक प्रांत में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अलवर में प्रेस वार्ता करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि देश के सभी प्रांतों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने वाले व्यक्ति की मदद की जाएगी. साथ ही उसकी बात प्रशासन के सामने रखी जाएगी.
25 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी : प्रांत संयोजक ने बताया कि प्रदेश के 25 जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर 7891857391 जारी किया गया है. इस नंबर पर लोग अपनी समस्या रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी समस्या से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद भी पुलिस की ओर से मदद नहीं मिलती है तो उच्च अधिकारी और सरकार के प्रतिनिधि तक यह मुद्दा पहुंचाया जाएगा. इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारियों और सदस्यों की तरफ से सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.