ETV Bharat / city

पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण को लेकर विवाद, अलवर नगर परिषद सभापति व कार्यकारी जिलाध्यक्ष में बहस... Video Viral - video viral

अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पहले माला चढ़ाने को लेकर भिड़ गईं. इससे पहले भी विवादों में घिर चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अलवर नगर परिषद सभापति,  कार्यकारी जिलाध्यक्ष से विवाद,  पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर विवाद,Alwar Municipal Council Chairman , Dispute with Executive District President , video viral,  Alwar news
अलवर नगर परिषद सभापति और कार्यकारी जिलाध्यक्ष में विवाद
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:10 AM IST

अलवर. अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सूचना केन्द्र में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण के दौरान सभापति कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा से माल्यार्पण को लेकर बहस करने लगीं. इस दौरान कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए पहुंचे कैमरामैन के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद से लगातार यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले बीना गुप्ता ने एक निजी अस्पताल में पहुंचकर कर्मचारियों के साथ हाथापाई के साथ जमकर हंगामा किया था.

अलवर नगर परिषद सभापति और कार्यकारी जिलाध्यक्ष में विवाद

पढ़ें: राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

सभापति बीना गुप्ता से पहले कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पं. नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया था. इस पर बीना गुप्ता ने कहा कि आप ऐसे कैसे कर सकते हैं. इसके बाद दोनों वहीं पर लड़ पडे़. योगेश मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी भी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसलिए मैंने पहले पुष्पांजलि अर्पित की. इसमें किसी को क्या हर्ज हो सकता है. इसके बाद तो सभापित ने कई बार योगेश मिश्रा से कहा कि आप आगे हटें, तभी माला चढ़ाएंगे. असल में सभापति ने कई बार यह कहा कि आप कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसलिए पहले मैं माल्यार्पण करूंगी. आप हर जगह पहले आ जाते हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस चलती रही. यह पूरा मामला मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हो गया.

सभापति इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं. बीना गुप्ता ने पांच दिन पहले हरीश हॉस्पिटल में हंगामा किया था. वहां एक रिसेप्शनिस्ट काे पकड़ कर खींच लिया था. उसके बाद सभापति को कांग्रेस की अनुशासन समिति ने नोटिस दिया था. अब सभापति के साथ यह नया विवाद जुड़ गया है. कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा व सभापति बीना गुप्ता के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं तो कुछ इस वीडियो के माध्यम से चुटकियां ले रहे हैं.

अलवर. अलवर नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सूचना केन्द्र में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण के दौरान सभापति कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा से माल्यार्पण को लेकर बहस करने लगीं. इस दौरान कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए पहुंचे कैमरामैन के कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद से लगातार यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले बीना गुप्ता ने एक निजी अस्पताल में पहुंचकर कर्मचारियों के साथ हाथापाई के साथ जमकर हंगामा किया था.

अलवर नगर परिषद सभापति और कार्यकारी जिलाध्यक्ष में विवाद

पढ़ें: राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

सभापति बीना गुप्ता से पहले कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने पं. नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया था. इस पर बीना गुप्ता ने कहा कि आप ऐसे कैसे कर सकते हैं. इसके बाद दोनों वहीं पर लड़ पडे़. योगेश मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी भी पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसलिए मैंने पहले पुष्पांजलि अर्पित की. इसमें किसी को क्या हर्ज हो सकता है. इसके बाद तो सभापित ने कई बार योगेश मिश्रा से कहा कि आप आगे हटें, तभी माला चढ़ाएंगे. असल में सभापति ने कई बार यह कहा कि आप कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसलिए पहले मैं माल्यार्पण करूंगी. आप हर जगह पहले आ जाते हैं. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस चलती रही. यह पूरा मामला मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हो गया.

सभापति इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं. बीना गुप्ता ने पांच दिन पहले हरीश हॉस्पिटल में हंगामा किया था. वहां एक रिसेप्शनिस्ट काे पकड़ कर खींच लिया था. उसके बाद सभापति को कांग्रेस की अनुशासन समिति ने नोटिस दिया था. अब सभापति के साथ यह नया विवाद जुड़ गया है. कार्यकारी जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा व सभापति बीना गुप्ता के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं तो कुछ इस वीडियो के माध्यम से चुटकियां ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.