अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत 200 फीट रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश की गई. लेकिन, आरोपी एटीएम को ले जाने में नाकाम रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है.
आरोपियों के ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को स्प्रे डालकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. बता दें कि अलवर जिले में जनवरी महीने में एटीएम लूट की यह पांचवीं घटना है. जिसमें दो जगह पर एटीएम को लूटने में चोरों को सफलता मिली है. जबकि तीन बार एटीएम चोर एटीएम को लूटने में नाकाम रहे हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 2:30 बजे एक कार में सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश एटीएम पर पहुंचे. एटीएम की शटर नीचे करके लूट का प्रयास करने लगे. तभी शटर की आवाज सुनकर दुकान का मालिक छत से देखने आया. जिसने बदमाशों को रोका तो एक बदमाश ने मालिक चेतन प्रकाश शर्मा को पिस्टल दिखाकर धमकाया. जिससे डरकर वह छत से पीछे हो गया और शोर मचाया. शोर मचाने पर बदमाश जल्दबाजी में गैस कटर सहित अन्य सामान मौके पर छोड़ गए.
ये पढ़ेंः RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनईबी थाना पुलिस ने गैस कटर सहित अन्य सामान को जब्त कर लिया. एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि की जांच कर बदमाशों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ ही दिनों में एटीएम लूट की घटना जिले के भिवाड़ी के चोपानकी व थड़ा गांव में, हरसोली गांव, किशनगढ़ बास में तिजारा रोड पर स्थित एटीएम पर हो चुकी है.
ये पढ़ेंः Facebook पर बढ़ते फॉलोअर्स बनी मौत की वजह, चरित्र पर शक में पति ने कर दी निर्मम हत्या
थाना के एसएचओ विनोद सांवरिया ने बताया कि रविवार रात 200 फीट रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को बदमाशों ने तोड़ने का असफल प्रयास किया. जैसे ही पुलिस को दुकान मालिक ने सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक चोर वहां से फरार हो चुके थे. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों की तलाश कर रही है. पुलिस और दुकान मालिक की सजगता के कारण लगभग 13 लाख रुपए का कैश लुटने से बच गया.