अलवर. जिले के खेरली कस्बे में उपखंड अधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के चलते जारी की गई गाइडलाइन की अवहेलना कर खुले पाए गए दो निजी विधालयों पर कार्रवाई की गई और दोनों विद्यायलों को सीज किया गया है.
जानकारी के अनुसार कस्बे में उपखंड अधिकारी अनिल सिंघल, सीवीईओ योगेंद्र कुशवाह, सीवीओ उमेश जैन के निर्देशन में गुप्त सूचना पर राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड महामारी के दौरान जारी एडवाइजरी की अवहेलना कर खुले पाए गए विद्यालयों पर कार्रवाई की गई. कोरोना काल के दौरान खुले पाए गए दोनों निजी विद्यालयों में 15 से 20 छात्र- छात्राऐं मिले और चार से पांच लोगों का स्टाफ भी पाया गया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में पालिकाध्यक्ष का साला 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मामले में उपखंड अधिकारी और अधिकारियों की ओर से दोनों निजी विद्यालयों को आगामी आदेश तक के लिए सीज कर दिया गया हैं. इसके साथ ही दोनों स्कूलों के दस- दस हजार रुपए के चालान भी काटे गए.