अलवर. लॉकडाउन के दौरान तंबाकू, गुटखा, सिगरेट और बीड़ी की कालाबाजारी हो रही है. तो वहीं दूसरी तरफ शराब के ठेके बंद हैं. ऐसे में महंगे दामों पर शराब बिक रही है. ऑन डिमांड शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. अलवर के काशीराम चौराहे पर पुलिस को शराब की तस्करी की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
अलवर में कोतवाली थाना पुलिस ने काशीराम चौराहे पर रिक्शे में अवैध देशी शराब की 19 पेटी बरामद की. शराब के साथ दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक भोलाराम ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की काशीराम चौराहे पर एक बिना नंबर के ई रिक्शे में दो व्यक्ति शराब की पेटी भर कर बेचने के लिए ले जा रहे हैं.
इस सूचना पर पुलिस टीम काशीराम चौराहे पहुंची. तो दोनों व्यक्ति ई रिक्शे में शराब की पेटी भरकर काशीराम चौराहे से दिल्ली दरवाजा की तरफ जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों व्यक्ति ई-रिक्शा को भगाकर ले जाने की कोशिश करने लगे. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर ई-रिक्शा सहित दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया.
पढ़ें- राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों के लिए भाजपा जिम्मेदार: परिवहन मंत्री
पुलिस ने ई रिक्शे में बैठे व्यक्तियों से पूछताश की तो एक व्यक्ति ने अपना नाम जितेंद्र सैनी निवासी बुध विहार और दूसरे ने अपना नाम यशवंत जाटव निवासी दिल्ली दरवाजा गंगा मंदिर के पास का रहने वाला बताया. पुलिस ने ई-रिक्शा में रखी शराब पेटियों के बारे में पूछा तो कोई संतोष जनक जबाब नहीं दे पाए. उमके पास किसी भी तरह का कोई लाइसेंस नहीं मिला. जिस पर पुलिस ने ई-रिक्शा में रखी हुई शराब की 19 पेटी सहित आरोपी जितेंद्र सैनी और जसवंत सिंह को काशीराम चौराहे से गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस ने कहा कि अलवर में लॉकडाउन के दौरान आए दिन शराब ऑन डिमांड सप्लाई करने की शिकायतें मिल रही थी.