भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने ATM बदलकर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. टीम ने अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड सहित एक मारुति गाड़ी और अवैध हथियार जब्त किए हैं.
चौपानकी थाना प्रभारी मुकेश कुमार के मुताबिक, 10 मई की रात को गश्त हो रही थी. इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रही कार को नाकेबंदी कर रुकवाया गया. ऐसे में अंधेरे का फायदा उठाकर एक युवक एटीएम सहित भागने में सफल रहा. जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस ने जाहिद पुत्र जान मोहम्मद उर्फ जानू निवासी आली मेव थाना बहीन जिला पलवल, ईशा पुत्र खुर्शीद मेव निवासी घाघोट जिला पलवल को देशी अवैध हथियार सहित कारतूस, गाड़ी और 10 एटीएम को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: भरतपुर पुलिस ने जब्त किए 71 फर्जी एटीएम, आरोपी फरार
बता दें, आरोपी ग्रामीण इलाकों में जहां लोगों को एटीएम से रुपए निकालने का अनुभव कम होता है, उस जगह को निशाना बनाते और ग्राहकों की लाइन के लग जाते थे. ग्राहकों को जब रुपए निकालने में दिक्कत होती तो ये सहायता करने के नाम पर पिन नंबर देख लेते और मौका लगते ही एटीएम बदलकर लेते थे. ग्राहक को एटीएम मशीन खराब होने का बहाना बनाकर भेज देते और फिर पीछे से खाते से रुपए निकाल फरार हो जाते थे. बदमाशों ने तीन महीनों में अलग-अलग राज्यों में करीब 6 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है.