अलवर. जिले के रामगढ़-गोविंदगढ़ मार्ग पर मिलकपुर श्मशान घाट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों ही मृतक युवक 12वीं कक्षा के छात्र थे. अन्य गंभीर घायल युवक खेती-बाड़ी का कार्य करता था.
मृतक विकास उम्र 16 वर्ष पुत्र करनैल सिंह, अमन उम्र 17 वर्ष पुत्र मनजीत सिंह अपनी बुआ के घर मिलकपुर से बाइक पर अपने घर फूटाकी तहसील सीकरी जा रहे थे. घर जाते समय रास्ते में मिले तीसरे अन्य युवक इदरीश पुत्र नबीखा को बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में किसी अज्ञात वाहन से बाइक पर बैठे तीनों युवकों की टक्कर हो गई. जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायलों को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां विकास व अमन की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं गंभीर युवक इदरीश को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में रेफर किया गया. हालत इतनी गंभीर थी कि वहां से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- मर गई इंसानियत : सड़क पर तड़पता रहा बुजुर्ग...सामने से गुजरते रहे लोग, देखें VIDEO
रामगढ़ थाने के एएसआई मोहनलाल ने बताया कि बीती देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव फुटाकी तहसील सीकरी निवासी अमन, विकास की मौत हो गई, वहीं अन्य गंभीर घायल इदरीश गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक दोनों युवक मिलकपुर से अपनी बुआ से मिलकर बाइक पर अपने घर जा रहे थे. वहीं तीसरा परिचित युवक भी घर जाने के लिए मिलकपुर श्मशान घाट के पास वाहन के इंतजार में खड़ा था. दोनों मृत युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किए गए हैं.