ETV Bharat / city

अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू, प्रतिदिन बड़ी संख्या में सफर कर रहे यात्री - 2 trains will pass through Alwar route

लंबे समय के लॉकडाउन के बाद अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है. शुरुआत में रेलवे की तरफ से 200 ट्रेनों को शुरू किया गया है. इसमें अलवर रूट से गुजरने वाली 2 ट्रेनें शामिल है. इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन सफर कर रहे हैं.

Trains started operating from Alwar, Alwar junction latest news
अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन शुरू
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:04 AM IST

अलवर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान दूसरे शहरों में फंसे लोगों को यात्रा करने में खासी दिक्कत हुई. लाखों लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 1 जून से ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. शुरुआत में केवल 200 ट्रेनों को शुरू किया गया है.

अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन शुरू

इसमें अलवर रूट की दो ट्रेनें आश्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. दोनों ही ट्रेनों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. अलवर जंक्शन से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर एक घंटा पहले आना पड़ता है.

अलवर जंक्शन पर उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. प्रत्येक यात्री की रजिस्टर में एंट्री होती है. उसके बाद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठाया जाता है. अलवर जंक्शन पर इस बीच आरपीएफ, जीआरपीएफ और पुलिस के सिपाही सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.

पढ़ें- LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी

इसी तरह से ट्रेन से उतर कर बाहर जाने वाले यात्रियों की भी जंक्शन पर स्क्रीनिंग होती है और रजिस्टर में उनकी एंट्री की जाती है. अलवर से दिल्ली और जयपुर जाने वाली दोनों दिशाओं की ट्रेनों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. अलवर जंक्शन जयपुर के बाद यात्रियों के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा जंक्शन है.

वहीं, प्रतिदिन लोगों की तरफ से यात्रा टिकट बुक कराए जा रहे हैं. आरक्षण खिड़की के अलावा ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है.

अलवर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान दूसरे शहरों में फंसे लोगों को यात्रा करने में खासी दिक्कत हुई. लाखों लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 1 जून से ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. शुरुआत में केवल 200 ट्रेनों को शुरू किया गया है.

अलवर जंक्शन से ट्रेनों का संचालन शुरू

इसमें अलवर रूट की दो ट्रेनें आश्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. दोनों ही ट्रेनों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. अलवर जंक्शन से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर एक घंटा पहले आना पड़ता है.

अलवर जंक्शन पर उनकी स्क्रीनिंग की जाती है. प्रत्येक यात्री की रजिस्टर में एंट्री होती है. उसके बाद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सभी यात्रियों को ट्रेन में बैठाया जाता है. अलवर जंक्शन पर इस बीच आरपीएफ, जीआरपीएफ और पुलिस के सिपाही सहित बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहते हैं.

पढ़ें- LDC भर्ती 2018 के चयनितों के लिए बड़ी खबर, शिक्षा विभाग में 14 जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया होगी पूरी

इसी तरह से ट्रेन से उतर कर बाहर जाने वाले यात्रियों की भी जंक्शन पर स्क्रीनिंग होती है और रजिस्टर में उनकी एंट्री की जाती है. अलवर से दिल्ली और जयपुर जाने वाली दोनों दिशाओं की ट्रेनों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे हैं. अलवर जंक्शन जयपुर के बाद यात्रियों के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा जंक्शन है.

वहीं, प्रतिदिन लोगों की तरफ से यात्रा टिकट बुक कराए जा रहे हैं. आरक्षण खिड़की के अलावा ऑनलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है. केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.